Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'भारत-अमेरिका नवोन्मेष मंच' का उद्घाटन अगले सप्ताह

हमें फॉलो करें 'भारत-अमेरिका नवोन्मेष मंच' का उद्घाटन अगले सप्ताह
, गुरुवार, 25 अगस्त 2016 (18:52 IST)
वॉशिंगटन। किसी नए विचार या नव प्रवर्तन को उसकी खोज के स्तर से उठाकर उसको उसके वाणिज्यिक प्रयोग तक पहुंचाने में मदद के लिए भारत और अमेरिका में एक नई भागीदारी शुरू होने जा रही है। भारत-अमेरिका नवोन्मेष मंच नाम से इस पहल की शुरुआत अगले सप्ताह नई दिल्ली में की जाएगी।
दोनों देशों के बीच दूसरी रणनीतिक एवं वाणिज्यिक वार्ता के मौके पर 29 अगस्त को नई दिल्ली में नवोन्मेष मंच (द इनोवेशन फोरम) को 29 अगस्त को औपचारिक तौर पर पेश किया जाएगा।
 
अमेरिका और वाणिज्यिक सेवा के प्रबंध निदेशक अरुण कुमार ने कहा कि नवोन्मेष मंच से शैक्षणिक अनुसंधानकर्ताओं, छोटे कारोबारी, निवेशक समुदाय, बहुराष्ट्रीय कंपनियों और सरकारों के बीच जटिल संबंधों पर ध्यान देकर खोज से वाणिज्यीकरण के नवोन्मेष की गतिविधि को सुविधा प्रदान करेगा। इसका आयोजन भारतीय वाणिज्य उद्योग महासंघ (फिक्की) करेगा।
 
कुमार ने कहा कि यह अमेरिका-भारत रणनीति और वाणिज्यिक वार्ता का महत्वपूर्ण तत्व है। उन्होंने कहा कि इससे दोनों देशों में नवोन्मेष संबंधी विभिन्न क्षेत्रों में नई भागीदारी शुरू होगी। दोनों देशों ने इस मंच की घोषणा पहली बार पिछले साल सितंबर में की थी।
 
दोनों देशों ने संयुक्त उद्यम में 2016 में नवोन्मेष मंच को सुविधा प्रदान करने पर सहमति जताई। यह अमेरिका और भारतीय उद्यमियों के लिए नवोन्मेष की संस्कृति को बढ़ावा देने और सहयोगी नवोन्मेष केंद्र तैयार करने के मामले में बेहतरीन कार्य-व्यवहार को साझा करने का मंच होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खिलाड़ियों को 'राष्ट्र की संपत्ति' के रूप में देखना होगा : अभयजी