इस्लामाबाद। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपेक) को नुकसान पहुंचाने की कोशिश के तहत भारत इस परियोजना से जुड़े प्रतिष्ठानों को निशाना बना सकता है। पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के हवाले से मीडिया में चल रही खबरों में यह कहा गया है।
पाकिस्तान के प्रमुख अखबार 'डॉन' की खबर में कहा गया है कि मंत्रालय ने गिलगित-बाल्टिस्तान के गृह विभाग को सूचित किया है कि भारत ने काराकोरम हाईवे से जुड़े प्रतिष्ठानों पर हमले की योजना बनाई है। मंत्रालय ने किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध करने के दिशा-निर्देश दिए हैं।
गृह विभाग के एक अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर अखबार को बताया कि विभाग को हाल में संघीय गृह मंत्रालय की ओर से एक पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें सीपेक मार्ग पर आतंकवादी हमलों की आशंका जाहिर की गई है।
उन्होंने कहा कि संघीय मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मद्देनजर प्रांतीय सरकार ने सीपेक मार्ग पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। भारत इस परियोजना का विरोध करता रहा है, क्योंकि यह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से गुजरता है। (भाषा)