Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हथियारों का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार है भारत

Advertiesment
हमें फॉलो करें हथियारों का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार है भारत
वाशिंगटन , बुधवार, 28 दिसंबर 2016 (07:53 IST)
वाशिंगटन। अपने रक्षा बलों के लिए बड़े वैमाने पर आधुनिकीकरण की योजना बना रहा भारत दुनिया में हथियारों का दूसरा सबसे बडा खरीदार बनकर उभरा है। उससे ऊपर सिर्फ सऊदी अरब है।
 
अमेरिकी कांग्रेस की शोध सेवा (सीआरएस) की ओर से जारी रिपोर्ट ‘कंवेशनल आम्र्स ट्रांसफर्स टू डेवलपिंग नेशसं 2008-2015’ में कहा गया है कि भारत ने 2008 से 2015 के बीच 34 अरब डॉलर के रक्षा उपकरण खरीदे, जबकि सउदी अरब ने 93.5 अरब डॉलर की खरीददारी की।
 
गौरतलब है कि सीआरएस अमेरिकी कांग्रेस की स्वतंत्र शोध शाखा है और इसकी रिपोर्ट को अमेरिकी कांग्रेस की आधिकारिक रिपोर्ट नहीं माना जाता।
 
उसने कहा, 'सउदी अरब 2008-15 के दौरान हथियारों की खरीद के मामले में विकासशील दुनिया का अगवा रहा और उसने कुल 93.5 अरब डॉलर के समझौते किए। भारत हथियारों की खरीद के मामले में दूसरे स्थान पर रहा और उसने 34 अरब डॉलर के समझौते किए।'
 
अपनी रिपोर्ट में सीआरएस ने भारत की ओर से अपने शस्त्र बलों को विविध बनाने के हालिया प्रयासों का उल्लेख किया है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सालबोनी में मुद्रा प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारी नहीं करेंगे ओवरटाइम