Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान पर नकेल कसेगा संयुक्त राष्ट्र

हमें फॉलो करें पाकिस्तान पर नकेल कसेगा संयुक्त राष्ट्र
जेनेवा , मंगलवार, 20 सितम्बर 2016 (12:37 IST)
जेनेवा। भारत ने संयुक्त राष्ट्र संघ से पाकिस्तान की ओर से सीमा पार घुसपैठ खत्म करने और आतंकवाद के बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की।
जेनेवा में परिषद की बैठक के बाद भारत के प्रतिनिधि ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) को पाकिस्तान से आतंकवाद के केंद्रबिंदु की तरह कार्य बंद करने के लिए कहना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि भारत की धरती पर जघन्य हिंसा फैलाने वाले तत्वों को पाकिस्तान द्वारा नैतिक और आर्थिक समर्थन देने पर परिषद का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराना चाहिए। पाकिस्तान में बलूचिस्तान समेत अन्य जगहों पर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से मानवाधिकार के हनन का मामला पूरे क्षेत्र की स्थिरता को प्रभावित करता है।
 
भारत ने परिषद के समक्ष पाकिस्तान सरकार द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और अन्य जगहों पर पाकिस्तान द्वारा अत्यचार के मुद्दे को भी उठाया। भारत के प्रतिनिधित्व ने कहा कि 'हम चाहते हैं कि संयुक्त राष्ट्र इस खतरे के लिए एक समग्र दृष्टिकोण अपनाए और पाकिस्तान को राज्य की नीति के रूप में आतंकवाद को बढ़ावा देने की इजाजत न दी जाए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत का विदेशी कर्ज मार्च-2016 अंत में बढ़कर 485.6 अरब डॉलर