Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच को देखने के लिए ओवल पहुंचा भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच को देखने के लिए ओवल पहुंचा भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या
, रविवार, 9 जून 2019 (17:54 IST)
लंदन। वर्ल्ड कप 2019 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के ओवल में खेले जा रहे मैच को देखने के लिए भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या भी पहुंचा। विजय माल्या को देखकर जब पत्रकारों ने उससे बात करनी चाही तो उसने इतना ही कहा कि 'वह सिर्फ मैच के देखने के लिए आया है।
 
विजय माल्या पर कई बैंकों से पैसा लेकर भागने का आरोप है। कुछ दिन पूर्व विजय माल्या को लंदन की कोर्ट से बड़ा झटका लगा था। लंदन की अदालत ने उसकी प्रत्यर्पण के खिलाफ दी गई अर्जी खारिज कर दी थी। 
 
लंदन की अदालत ने विजय माल्या को प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील करने की अनुमति नहीं दी थी। बीते फरवरी में ब्रिटेन के गृहमंत्री ने शराब कारोबारी विजय माल्या को भारत प्रत्यर्पित किए जाने का आदेश दिया था।
 
बैंकों का लोन लेकर देश छोड़कर भागे शराब कारोबारी विजय माल्या को PMLA कोर्ट ने पिछले दिनों ही 'भगोड़ा' घोषित किया था। विजय माल्या को 'भगोड़ा आर्थिक अपराधी' घोषित कराने के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट में याचिका दायर की थी।  (Photo courtesy : Twitter)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

india vs australia : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का ताजा हाल