फाइल फोटो
कैनबरा। भारत कुछ देशों के साथ हिन्द-प्रशांत महासागर प्रयास 2019 में ऑस्ट्रेलिया के तीन महीनों तक चलने वाले रक्षा युद्ध अभ्यास में शामिल होगा। युद्ध अभ्यास में भारत, इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर, श्रीलंका, थाईलैंड और वियतनाम हिस्सा लेंगे।
अभ्यास का उद्देश्य क्षेत्रीय सुरक्षा में सहयोग और सभी देशों के बीच समन्वय बढ़ाना है। ऑस्ट्रेलिया की रक्षा पत्रिका की खबर के अनुसार पिछले वर्ष दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के रक्षामंत्री क्रिस्टोफर पायने ने भारत को इस युद्ध अभ्यास में शामिल करने की घोषणा की थी।
हिन्द प्रशांत संयुक्त सैन्य अभ्यास में अगले तीन महीनों में एक हजार ऑस्ट्रेलिया रक्षाबल (एडीएफ) कर्मी इस गतिविधियों और सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास में भाग लेंगे। ऑस्ट्रेलिया की नौसेना, सेना और वायुसेना और कर्मी श्रीलंका का दौरा भी करेंगे।