Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारतीय अमेरिकी चटवाल पर लगा 2 कुत्तों को जलाकर मारने की कोशिश का आरोप

Advertiesment
हमें फॉलो करें Indian American Vikram Chatwal
, बुधवार, 19 अक्टूबर 2016 (18:16 IST)
न्यूयॉर्क। भारतीय अमेरिकी विक्रम चटवाल पर आपराधिक शरारत करने का आरोप लगा है। उन्होंने कथित तौर पर दो कुत्तों को जलाकर मारने की कोशिश की थी। होटल मालिक चटवाल के वकील ने इन आरोपों से इनकार किया है।
 
44 वर्षीय चटवाल मंगलवार सुबह पुलिस के समक्ष पेश हुए थे। उन पर आपराधिक शरारत करने, पशु का उत्पीड़न करने और उसे जख्मी करने, लापरवाही से खतरे में डालने और आगजनी करने का आरोप है।  
 
इसकी जड़ में सात अक्‍टूबर को हुई एक घटना है जिसमें चटवाल का कथित तौर पर एक महिला के साथ विवाद हो गया था जो अपने कुत्तों को उनके घर के बाहर घुमा रही थी।
 
कथित तौर पर विवाद के बाद चटवाल ने कुत्तों को हानि पहुंचाने के इरादे से लाइटर और ज्वलनशील पदार्थ के कैन को बाहर निकाल लिया। मेनहट्टन की अदालत में मंगलवार को पेश हुए चटवाल ने आरोपों से इनकार किया है।
 
चटवाल को 50,000 डॉलर के मुचलके पर जमानत मिली है और मामले की सुनवाई की अगली तारीख आठ दिसंबर तय की गई है।
 
उनके अटॉर्नी जनरल आर्थर इदाला ने बताया कि चटवाल ने सभी आरोपों से इनकार किया है और खुद को निर्दोष बताया है। उन्होंने कहा है कि वे अहिंसक व्यक्ति हैं जो कभी भी किसी पशु या इंसान को नुकसान नहीं पहुंचा सकता।
 
इदाला के मुताबिक, उन्होंने न्यायाधीश को भी बताया है कि इस मामले में कुत्तों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और घटना के कई दिन बाद तक उन्हें पशु चिकित्सक के पास नहीं ले जाया गया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टेस्ट क्रिकेट को रोमांचक बनाने की जिम्मेदारी खिलाड़ियों की : विराट कोहली