Canada news in hindi : कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने ब्रिटिश कोलंबिया में एक सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में कनाडा सरकार से सबूत पेश करने को कहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ऊपर से आए फरमान की वजह से मामले में भारत का नाम डलवाया गया है।
एक साक्षात्कार में वर्मा ने कहा कि जून में सरे में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की कनाडा की पुलिस जांच को एक उच्च स्तरीय कनाडाई अधिकारी के सार्वजनिक बयानों से नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों से जांच प्रभावित हुई। उनकी मदद के लिए इस मामले में हमें कोई विशिष्ट या प्रासंगिक जानकारी प्रदान नहीं की गई है।
संजय कुमार वर्मा ने कहा कि सबूत कहां है? जांच का निष्कर्ष कहां है? मैं एक कदम आगे बढ़कर कहूंगा कि अब जांच पहले ही दागदार हो चुकी है। उच्च स्तर पर किसी से यह कहने का निर्देश आया है कि इसके पीछे भारत या भारतीय एजेंट हैं।
कनाडा ने सितंबर में वैंकूवर उपनगर में कनाडाई नागरिक निज्जर की हत्या के तार भारत से जुड़े होने का आरोप लगाया। भारत ने आतंकवादी करार दिया था। निज्जर की हत्या के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में खटास आ गई। भारत के कहने पर कनाडा ने भारत से 41 राजनयिकों को वापस ले लिया।