Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिंधु जल संधि रद्द होने की खबरों से घबराया पाकिस्तान, कहा- 'सौहार्दपूर्ण समाधान हो'

Advertiesment
हमें फॉलो करें Indus Water Treaty
इस्लामाबाद , शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016 (10:51 IST)
भारत द्वारा सिंधु जल संधि की समीक्षा करने और इसे रद्द करने की खबरों से घबराकर पाकिस्तान ने कहा कि कोई देश एकपक्षीय तरीके से सिंधु जल संधि को रद्द नहीं कर सकता। हम भारत के साथ कश्मीर सहित सभी लंबित मुद्दों का सौहार्दपूर्ण तरीके से समाधान चाहते हैं।
विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने यहां साप्ताहिक समाचार ब्रीफिंग में कहा कि कश्मीर विवाद पाकिस्तान और भारत के बीच 'विवाद की जड़' है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से लंबित मुद्दों के समाधान के लिए अपनी जरूरी भूमिका निभाने की अपील की।
 
उन्होंने कहा, 'हम भारत के साथ कश्मीर समेत सभी लंबित मुद्दों का समाधान सौहार्दपूर्ण तरीके से चाहते हैं।' इस साल की अंतिम ब्रीफिंग की शुरुआत में जकारिया ने कहा, 'हम कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्तावों के भारत द्वारा लगातार उल्लंघन की निंदा करते हैं।'
 
उरी आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा सिंधु जल संधि की समीक्षा किए जाने की खबरों के बीच उन्होंने कहा कि समझौते को एकपक्षीय तरीके से बदला या निलंबित नहीं किया जा सकता।
 
जकारिया ने कहा कि पाकिस्तान पैदा हो रहे हालात पर नजर रख रहा है और ऐतिहासिक समझौते के किसी उल्लंघन के मामले में अपनी रणनीति पर चलेगा। रेडियो पाकिस्तान ने उनके हवाले से कहा, 'हम सिंधु जल संधि की रूपरेखा के दायरे में भारत की गतिविधियों का मूल्यांकन करेंगे।' संधि के क्रियान्वयन से जुड़े विवाद को सुलझाने के लिए एक मध्यस्थता प्रणाली होने की तरफ इशारा करते हुए जकारिया ने कहा कि इससे जुड़े कई विवाद पहले भी सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझाये गए हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिका ने 35 रूसी राजनयिकों को निकाला, रूस ने लिया 'प्रतिशोध' का संकल्प