सिडनी। इंडोनेशिया के सुम्बवा द्वीप समूह क्षेत्र में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
अमेरिकी भूगर्भ विभाग के अनुसार राबा शहर से 71 किलोमीटर दक्षिण में स्थित सुमबावा द्वीप समूह क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गई।
भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर पहले 6.4 बताई गई थी। भूकंप का केंद्र समुद्र के अंदर 72 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। भूकंप के बाद हालांकि क्षेत्र में सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है। (वार्ता)