जर्काता। दुनिया के सबसे ज्यादा मुसलमान आबादी वाला देश इंडोनेशिया मे समलैंगिकता एक दंडनीय अपराध है। इसी कानून के अंतर्गत इंडोनेशिया की एक शरई अदालत ने दो समलैंगिक पुरुषों को सरेआम कोड़े मारने की सजा सुनाई है।
विदेशी मीडिया के अनुसार इंडोनेशिया के आचह प्रांत की अदालत ने 20 और 23 साल के युवाओं को आपस में यौन संबंध रखने के अपराध में 85 कोड़े मारने का आदेश दिया, जब यह फैसला सुनाया गया तो अदालत में मौजूद दोनों 'अपराधियों' मे से एक ने रोते हुए सजा में कमी करने का अनुरोध भी किया।
चीफ अभियोजक गुलमायनी का कहना था कि इन युवाओं को अगले हफ्ते रमज़ान से पहले ही उनकी सजा दी जाएगी। इस जोड़े को मार्च के अंत में राज्य के मुख्य शहर बन्दा आचह गिरफ्तार किया गया था, जबकि क्षेत्र में ऐसी गतिविधियों पर नजर रखने वाले एक समूह ने इन युवकों के कमरे पर धावा बोला जहां उन्हें आपत्तिजनक हालत में देखा गया। इस घटना की मोबाइल फोन से बनी हुई एक वीडियो भी इंटरनेट पर घूम रही है जिसमे एक युवा नग्न था जबकि दूसरे कमरे में घुस आने वालों को बाहर धकेल रहा था।
दूसरी ओर मानवाधिकार अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने इन युवकों के साथ हुए व्यवहार को अपमानजनक बताते हुए उनकी तत्काल रिहाई की मांग थी। पिछले महीने ही ह्यूमन राइट्स वॉच ने कहा था कि सरेआम सजा या कोड़े मारने की सजा अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार हिंसा की श्रेणी में आता है, जबकि फैसला सुनाते हुए जज खैरुल जमाल का कहना था कि कानूनी तौर पर यह साबित हो गया है कि यह युवा अप्राकृतिक यौन संबंध रखते हैं।