Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पेप्सीको की नूयी फॉर्च्‍यून की सूची में दूसरी सबसे ताकतवर महिला

हमें फॉलो करें पेप्सीको की नूयी फॉर्च्‍यून की सूची में दूसरी सबसे ताकतवर महिला
न्यूयॉर्क। पेप्सीको की सीईओ तथा चेयरमैन इंदिरा नूयी को फॉर्च्‍यून की 51 सर्वाधिक शक्तिशाली महिला की सूची में जगह मिली है। वे इस सूची में एकमात्र भारतीय मूल की महिला हैं। इसमें जनरल मोटर्स की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तथा चेयरमैन मैरी बारा पहले पायदान पर हैं।

नूयी सूची में दूसरे स्थान पर हैं। वर्ष 2015 में भी वह इसी पायदान पर थीं जबकि 2014 में वेतीसरे पायदान पर थीं। सूची में प्रमुख कंपनियों के 22 सीईओ तथा आला अफसर हैं। इस साल की सूची में नौ ऐसी महिलाएं हैं जो पहली बार सूची में शामिल हुई हैं।
 
लगातार 10 साल से सीईओ का कार्यभार संभाल रहीं नूयी के बारे में फॉर्च्‍यून ने कहा कि ऐसा कोई संकेत नहीं है जिससे लगे कि वह धीमी पड़ रही हैं।
 
पिछले एक साल में पेप्सीको का बाजार पूंजीकरण 18 प्रतिशत बढ़कर 155 अरब डॉलर हो गया। यह स्थिति तब है जब अंतरराष्ट्रीय उतार-चढ़ाव से 2015 की कमाई प्रभावित हुई। पेप्सीको की 2015 में बिक्री पांच प्रतिशत घटी है, जबकि उसका लाभ 13 प्रतिशत घटा।
 
मैरी बारा ने फॉर्च्‍यून की सबसे शक्तिशाली महिला का तमगा इस वर्ष भी बरकरार रखा है। एक वर्ष के दौरान वाहन कंपनी की आय सुधरकर 152.4 अरब डॉलर हो गई।
 
पत्रिका के अनुसार, उन्होंने (मैरी बारा) 2014 में संकट के बाद बेहतर तरीके से जीएम को संभाला और रूस में परिचालन बंद करने के कड़े निर्णय किए। साथ ही वाहनों की साझा सवारी (राइड शेरिंग) लिफ्ट में निवेश किया। 2015 में कंपनी को 9.7 अरब डॉलर का रिकॉर्ड लाभ हुआ। 
 
सूची में 10 शक्तिशाली महिलाओं में लाकहीड मार्टिन की मैरीलीन हेवसन (तीसरे), आईबीएम की गिनी रोमेटी (चौथे), फिडेलिटी इनवेस्टमें की अबीगेल जानसन, फेसबुक की सीओओ शेरिल सैंडबर्ग (छठे), हेवलेट पैकॉर्ड इंटरप्राइज की मेग व्हाइटमैन (सातवें), जनरल डायनेमिक्स की फेब नोवाकोविक (आठवें), मोंडेलेज इंटरनेशनल की इरेने रोजनफील्ड (नौवें) तथा ओराकल की साफरा काट्ज (10वें) शामिल हैं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंडिगो के चार पायलटों ने शराब की बोतल के साथ फोटो खिंचवाई...