Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हार्वे की हवस की कहानी, हॉलीवुड अभिनेत्रियों की जुबानी

हमें फॉलो करें हार्वे की हवस की कहानी, हॉलीवुड अभिनेत्रियों की जुबानी
, शनिवार, 26 मई 2018 (13:26 IST)
हवस में अंधा होकर व्यक्ति यह भी भूल जाता है कि उसकी एक करतूत उसके जीवन को तबाह करके रख देगी। हवस के पुजारी हार्वे वाइंस्टीन ने तो सभी मर्यादाओं को ताक पर रख दिया। अब वह पुलिस की गिरफ्त में है, लेकिन उससे जुड़े किस्से अब एक-एक कर बाहर आ रहे हैं। 
 
ग्वेनेथ पाल्ट्रो, एलिसा मिलानो, रोज मैक्गोवान, ऐशली जूड, सलमा हाएक जैसी दिग्गज अभिनेत्रियों ने वाइंस्टीन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। आरोप लगाने वाली अभिनेत्रियों में एंजलीना जोली का नाम भी शुमार है। 
 
वाइंस्टीन हॉलीवुड के बड़े प्रोड्यूसर्स में शुमार हैं। वे प्रसिद्ध मीरामैक्स स्टूडियो के सह-संस्थापक भी हैं। पिछले साल ही उन पर अभिनेत्रियों के साथ-साथ करीब 70 महिलाओं ने रेप और दुर्व्यव्हार के आरोप लगाए थे। 
 
इन खुलासों के बाद ही पहले हॉलीवुड और उसके बाद पूरी दुनिया में मी टू अभियान (#metoo ) बड़े स्तर पर शुरू हुआ था। इस अभियान के तहत कई महिलाएं सोशल मीडिया पर अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न का खुलासा कर चुकी हैं।
webdunia
ऐश्वर्या राय पर भी थी हार्वे की बुरी नजर : एक महिला सिमोन शेफील्ड ने दावा किया है कि हार्वे की बुरी नजर भारतीय अभिनेत्री ऐश्वर्या राय पर भी थी लेकिन बतौर कास्टिंग डायरेक्टर उसने ऐश्वर्या को प्रोड्यूसर हार्वे वीनस्टीन की बुरी नजरों से बचाने के लिए उसे हार्वे से अकेले मिलने नहीं दिया।
 
मी टू हैशटैग इस्तेमाल करने वाली सिलेब्रिटीज में एक्ट्रेस एलिसा मिलानो पहली हाई-प्रोफाइल महिला थीं। एलिसा ने हार्वे वाइंस्टीन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
 
इस खबर के फैलते ही एक-एक कर करीब 70 महिलाओं ने ये माना कि हार्वी ने उन्हें काम देने के बहाने गलत तरीके से छुआ और उनके साथ छेड़छाड़ की।
 
ये दिग्गज अभिनेत्रियों हुई थी हार्वे का शिकार : इसके बाद ही ग्वेनेथ पाल्ट्रो, एलिसा मिलानो, रोज मैक्गोवान, एश्ले जड, सलमा हाएक समेत कई हॉलीवुड अभिनेत्रियों ने वाइंस्टीन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। 
 
क्या कहा था ऐशली जूड ने : मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस ऐशली जूड ने बताया कि 20 साल पहले हार्वी ने काम देने के बहाने मुझे अपने बंगले पर बुलाया था। जब मैं वहां पहुंची, उसने सिर्फ तौलिया लपेट रखा था और मेरे पहुंचने पर वो मुझसे मसाज करने की जिद करने लगा। उसके बाद कई बार वो मुझे होटल के अपने कमरे में बुलाकर आपत्तिजनक काम करने के लिए मजबूर करता था।
 
webdunia
कैसा था एंजोलिना जॉली का अनुभव : एक्टिंग के शुरुआती दौर में हार्वी के साथ काम करने वाली मशहूर एक्ट्रेस एंजेलिना जॉली ने बताया कि हार्वी के साथ काम करने के दौरान उनका अनुभव बहुत खराब रहा। इसीलिए उन्होंने हार्वी के साथ फिर कभी काम ना करने का फैसला किया और अन्य लोगों को भी यही सलाह दी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बॉलीवुड के दिग्गजों पर भी लगे हैं यौन शोषण के आरोप