Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नए तालिबान नेता ने दी अमेरिका को चेतावनी...

Advertiesment
हमें फॉलो करें नए तालिबान नेता ने दी अमेरिका को चेतावनी...
काबुल , शनिवार, 2 जुलाई 2016 (17:58 IST)
काबुल। नए तालिबान नेता हैबातुल्ला अखुंदजादा ने मई में इस संगठन का प्रमुख नियुक्त किए जाने के बाद अपने पहले संदेश में शनिवार को अमेरिका से अफगानिस्तान में अपना कब्जा खत्म को कहा।
 
अखुंदजादा ने ईद-उल-फितर से पहले अपने भाषण में कहा कि बाहुबल के व्यर्थ इस्तेमाल के बजाय हकीकत स्वीकार करो... कब्जा खत्म करो। उसने कहा कि अमेरिकी आक्रांताओं और उनके सहयोगियों के लिए हमारा स्पष्ट संदेश है- अफगान मुस्लिम लोग न तो तुम्हारी ताकत और न ही तिकड़म से डरते हैं। वे तुम्हारे साथ संघर्ष में शहादत को अपने जीवन का अभिलाषित लक्ष्य मानते हैं। 
 
उसने कहा कि तुम लोग महज किसी समूह या गुट का सामना नहीं कर रहे बल्कि एक देश का सामना कर रहे हो। (यदि अल्लाह ने चाहा तो) तुम विजेता नहीं बनने जा रहे। इस नेता का बयान ऐसे समय आया है, जब 2 दिन पहले काबुल में तालिबान के बम हमले में कम से कम 32 अफगान पुलिसकर्मी मारे गए और 78 घायल हो गए।
 
अखुंदजादा ने कहा कि आक्रांताओं के समर्थकों के लिए हमारा संदेश है कि शायद तुम्हें पिछले 15 साल के दौरान अहसास हो गया होगा कि अमेरिकी लक्ष्यों को साकार करने के लिए तुम्हारा इस्तेमाल किया जा रहा है। 
 
उसने कहा कि आक्रांताओं को तुम्हारा सहयोग और साथ उन घृणित ताकतों के काम के जैसा है जिन्होंने हमारे अतीत में ब्रिटिशों और सोवियत का साथ दिया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आ रही है बैटरी से चलने वाली सस्ती एसयूवी