Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ईरान ने माना रूस निर्मित मिसाइलों का निशाना बना यूक्रेन का विमान

हमें फॉलो करें ईरान ने माना रूस निर्मित मिसाइलों का निशाना बना यूक्रेन का विमान
, बुधवार, 22 जनवरी 2020 (10:45 IST)
दुबई। ईरान ने मंगलवार को स्वीकार किया कि उसके सशस्त्र बलों ने यूक्रेन के विमान पर रूस निर्मित 2 मिसाइलें दागी थीं। तेहरान के हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद मिसाइलों की जद में आने के कारण यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इसमें सवार सभी 176 लोगों की मौत हो गई थी।

ईरान के नागर विमानन संगठन की शुरुआती रिपोर्ट में हालांकि इसके लिए टीओआर-एम 1 मिसाइल पर दोष मढ़ा गया है। 8 जनवरी को विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ईरान कई दिनों तक इनकार करता रहा कि उसने विमान पर मिसाइलें दागी थीं।

शुरुआत में उसने हादसे के लिए तकनीकी गड़बड़ी और इंजन में खराबी को जिम्मेदार ठहराया था। लेकिन अमेरिका और कनाडा ने जब कहा कि यह विमान मिसाइलों का निशाना बन गया तो ईरान के सशस्त्र बलों ने कहा कि देश के अर्द्धसैन्य रिवॉल्यूशनरी गार्ड द्वारा दागी गई मिसाइलों की चपेट में यह विमान आ गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीर पर फिर ट्रंप की नजर, पाक पीएम इमरान को की मदद की पेशकश