ईरान (Iran) ने पाकिस्तान (Pakistan) के आतंकी ठिकाने पर हमले का दावा किया है। मीडिया खबरों के मुताबिक ईरान ने दावा किया है कि उसने मंगलवार को पाकिस्तान में आतंकवादी समूह जैश-अल अद्ल के ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया है। ईरान ने पाकिस्तान में यह हमला ऐसे समय पर किया है जब इजराइल-हमास संघर्ष को लेकर मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईरान ने हमले को अंजाम देने के लिए मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल किया है। हालांकि इस पूरे मामले पर पाकिस्तान का कोई बयान नहीं आया है। ये हमले ऐसे वक्त में हुए हैं जब क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है और गाजा में इजराइल-हमास के बीच चल रहे युद्ध के व्यापक रूप में फैलने की आशंका है।
इराक पर किया था हमला : इससे पहले सोमवार देर रात ईरान ने इराक के अर्ध-स्वायत्त कुर्द क्षेत्र के इरबिल शहर पर मिसाइल से हमला किया। ईरान का दावा है कि यह हमला इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया।
हालांकि इराक ने इन दावों को खंडन किया है और हमलों को लेकर सख्त एतराज जताया है। ईरान ने जहां हमला किया, वह जगह अमेरिकी वाणिज्य दूतावास परिसर के पास थी। ईरान ने इराक में इस्लामिक स्टेट से जुड़े ठिकानों पर भी हमले का दावा किया है।
जैश अल-अदल क्या है : इस संगठन की स्थापना 2002-2003 में हुई थी। जैश अल-अदल ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत का एक सुन्नी आतंकी समूह है। इस गुट को पीपुल्स रेजिस्टेंस ऑफ ईरान के नाम से भी जाना जाता है। पहले इसका गुट का जुंदअल्लाह था लेकिन 2012 में इसका नाम बदलकर जैश अल-अदल कर दिया गया था।