sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इराक में तिहरा आत्मघाती हमला, 11 सैनिकों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें International News
, शनिवार, 24 सितम्बर 2016 (19:06 IST)
बगदाद। इराक के एक प्रांतीय प्रवक्ता ने बताया कि तिहरे आत्मघाती बम विस्फोट में सुरक्षाबलों के 11 सदस्य मारे गए।
 
सलाहुद्दीन प्रांत के पुलिसबल के प्रवक्ता कर्नल मोहम्मद अल-जबूरी ने कहा कि शनिवार को सुबह 3 आतंकवादियों ने विस्फोटक लदे अपने वाहनों से एक जांच चौकी में टक्कर मार दी। उन्होंने साथ ही बताया कि इस हमले में 34 सुरक्षा अधिकारी घायल हो गए।
 
उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस प्रमुख और प्रांतीय सुरक्षा समिति के प्रमुख के दौरे के समय यह हमला हुआ। इस घटना में दोनों को किसी तरह की क्षति नहीं पहुंची। किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन अतीत में आईएस आतंकवादी इस तरह के कई हमलों की जिम्मेदारी का दावा कर चुके हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केरल में नरेन्द्र मोदी की बड़ी रैली (लाइव)