बगदाद। इराक की सेना ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ शुरू किए गए नए अभियान के तहत मंगलवार को सुदूर पश्चिमी शहर रुतबा में प्रवेश किया।
सेना के प्रवक्ता सबा अल-नुमान ने बताया कि अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के समर्थन में आतंकरोधी सेना शहर में दक्षिणी ओर से घुसी और अल-इंतिसार जिले पर नियंत्रण भी स्थापित कर लिया। उन्होंने आज सुबह तक शहर के केन्द्र में पहुंचने की उम्मीद जताई।
नुमान ने कहा कि सेना को शहर में घुसने में मामूली प्रतिरोध का सामना करना पड़ा। इस शहर से आईएस का कब्जा समाप्त करने से उसे सीरिया के रास्ते मिलने वाली मदद बंद हो जाएगी। (वार्ता)