Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईएस समर्थक पोस्ट पर यह क्या बोल गया भारतीय कर्मचारी...

Advertiesment
हमें फॉलो करें IS supporter
मेलबर्न , बुधवार, 25 मई 2016 (09:05 IST)
मेलबर्न। इस्लामिक स्टेट के समर्थन में फेसबुक पर संदेश डालने के लिए पिछले साल गिरफ्तार किए गए भारतीय मूल के व्यक्ति ने अदालत को बताया है कि उसकी टिप्पणियां व्यंग्यात्मक थीं। यह व्यक्ति उड्डयन क्षेत्र का कर्मचारी रहा है।
 
फेयर वर्क कमीशन के समक्ष पेश होकर निर्मल सिंह ने अपने पूर्व नियोक्ता एयरोकेयर द्वारा की गई अपनी बर्खास्तगी को अनुचित करार दिया और बर्खास्तगी के चलते हुए सात हजार डॉलर के नुकसान की भरपाई की मांग की।
 
आयोग को पता चला कि सिंह ने एचटी (हिज्ब उत-तहरीर) ऑस्ट्रेलिया द्वारा साझा की गई एक पोस्ट के उपर लिखा था 'हम सब आईएसआईएस का समर्थन करते हैं'। यह पोस्ट इस्लामी चरमपंथी युवक फरहाद खलील मोहम्मद जबर द्वारा पुलिसकर्मी कुर्टिस चेंग को सिडनी में गोली मारने के बारे में थी।
 
कुल मिलाकर पांच ऐसी पोस्ट थीं, जिन्होंने एयरोकेयर को चिंता में डाल दिया। इनमें से दो में प्रधानमंत्री मैलकॉम टर्नबुल की तस्वीरें भी शामिल थीं।
 
एयरोकेयर के सॉलिसिटर स्टीफन ह्यूग्स द्वारा की गई जिरह में सिंह ने कहा उसने एक अलग नाम से फेसबुक पर पोस्ट डाले थे और उसे लगा था कि वह एक गुप्त समूह के साथ बात कर रहा था। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केजरीवाल सिद्धांतहीन, मोदी से भी मिला सकते हैं हाथ : भूषण