Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाक के सेना प्रमुख ने आईएसआई चीफ को हटाया

Advertiesment
हमें फॉलो करें ISI chief removed in pakistan पाकिस्तान सेना प्रमुख
, सोमवार, 12 दिसंबर 2016 (08:35 IST)
इस्लामाबाद। दो सप्ताह पहले ही जनरल राहील शरीफ से पदभार संभालने वाले पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने रविवार को अचानक से देश की खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख को हटा दिया। एक बड़े फेरबदल के तहत सेना के शीर्ष पदों पर बड़े बदलाव किए।
 
लेफ्टिनेंट जनरल नावेद मुखतार को पाकिस्तान की ख़ुफिया एजेंसी 'आईएसआई' का नया प्रमुख बनाया गया है। इंटर-सर्विसेज़ पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की ओर जारी बयान में कहा गया है कि वे लेफ्टिनेंट जनरल रिजवान की जगह लेंगे जिन्हें अब नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी का प्रेसिडेंट बनाया गया है।
 
लेफ्टिनेंट जनरल नावेद मुख्तार इससे पहले कराची के कोर कमांडर थे। जनरल कमर जावेद बाजवा ने पाक फौज में कुछ अन्य अहम पदों पर भी बदलाव किए हैं। ये बदलाव जनरल कमर जावेद बाजवा के नए सेना प्रमुख बनने के दो हफ्ते बाद हुए हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई में हेलिकॉप्टर गिरा, पायलट समेत दो की मौत