Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईएस से लड़ाई के लिए अमेरिका का अल्टीमेटम

हमें फॉलो करें आईएस से लड़ाई के लिए अमेरिका का अल्टीमेटम
, शनिवार, 19 अगस्त 2017 (17:41 IST)
बगदाद। अमेरिकी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मोसुल शहर पर पुन: कब्जा करने के लिए नौ माह की अत्यंत कष्टदायी लड़ाई जीतने के बाद इराकी सेना इस्लामिक स्टेट चरमपंथियों के खिलाफ अपने अगले बड़े अभियान के लिए पूरी तरह तैयार है।
 
इराक में मौजूद अमेरिका के शीर्ष कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल स्टीफन टाउनसेंड ने कहा कि वह तल अफर क्षेत्र में आईएस के कब्जे वाले क्षेत्रों पर इराकी हमलों को 'अपेक्षाकृत जल्द शुरू' होते हुए देख सकते हैं। देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसुल में जीत हासिल करने के बाद तल अफर और उसके ईद-गिर्द के क्षेत्र बचे हुए उन अंतिम क्षेत्रों में से हैं जिनपर आईएस का कब्जा है।
 
मोसुल की जंग में इराकी सेना का बहुत नुकसान हुआ। इसमें 1400 सैनिक मारे गए और 7,000 से अधिक घायल हुए थे। टाउनसेंड ने कहा कि मैं यह नहीं कह सकता कि हमने हर एक टूटे हुए और क्षतिग्रस्त वाहन या राइफल या मशीन गन को बदल दिया है, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा “वह पर्याप्त रूप से तैयार हैं।” टाउनसेंड की सेना इराकी सेना को सहायता दे रही है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साइकल पर जज, विरोध के लिए चलेंगे 700 किलोमीटर...