कंधार। अफगानिस्तानी सेना ने इस्लामिक स्टेट से जुड़े कमांडर हाफिज वहीद को रविवार को हेलमंड प्रांत के सनगिन जिले में एक हवाई हमले में मार गिराया। यह जानकारी सोमवार को अफगानिस्तानी अधिकारियों ने दी।
हाफिज वहीद, अब्दुल रऊफ खादिम का उत्तराधिकारी था, जो पिछले महीने अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया था। रविवार को सनगिन जिले में हाफिज वहीद के साथ इस्लामिक स्टेट से जुड़े 9 और आतंकवादी मारे गए।
ये सभी आतंकवादी इस्लामिक स्टेट से जुड़े बताए गए। हवाई हमले में 6 आतंकवादी घायल हो गए। मारे गए आतंकवादी अपने आपको इस्लामिक स्टेट से जुड़ा बताते रहे किंतु इस्लामिक स्टेट ने कभी स्वीकार नहीं किया कि उसकी कोई शाखा अफगानिस्तान में है।
अफगानिस्तानी सेना ने हेलमंड में तालिबान को कमजोर करने के लिए बड़ा अभियान शुरू कर रखा है। (वार्ता)