Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ISIS की आत्मघाती 'ब्युटीबम' निकली पाकिस्तानी मेडिकल छात्रा...

हमें फॉलो करें ISIS की आत्मघाती 'ब्युटीबम' निकली पाकिस्तानी मेडिकल छात्रा...
, मंगलवार, 18 अप्रैल 2017 (12:54 IST)
पिछले दो महिनों से लापता इस मेडिकल छात्रा को पुलिस जगह जगह तलाश रही थी। परेशान घर वालों भी पुलिस पर दबाव बनाने के लिए लगातार सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन पाक सेना इस खुलासे से लड़की के घरवालों के साथ ही पूरा पाकिस्तान स्तब्ध रह गया। यह खूबसूरत लड़की आईएसआईएस से प्रभावित होकर आत्मघाती बम बन चुकी थी और उसने ईस्टर पर धमाका करने की साजिश भी रच दी। 
 
पाक सेना इस लड़की पर एक वीडियो भी जारी किया। इसमें बीस साल की इस खूबसूरत लड़की ने कहा, 'मेरा नाम नौरीन है। मैं हैदराबाद से ताल्लुक रखती हूं। मेरे पिता का नाम अब्दुल जब्बार है, जो कि यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। मैं खुद लियाकत मेडिकल यूनिवर्सिटी में सेकेंड ईयर की छात्रा हूं। मुझे किसी ने अगवा नहीं किया।'
 
वीडियो में उसने कहा कि मैं अपनी मर्जी से लौहार के लिए रवाना हुई थी। अली का शुरू से ही दहदशतगर्द बनने का मंसूबा था। जैसे कि हमला करना, इंटेलिसेंज के लोगों को अगवा करना। उसके साथ अब्बू फौजी नाम का लड़का था, जो उसके साथ कार्रवाइयों में शामिल था। इनके लिए अप्रैल में ही तंजीम ने सामान मुहैया कराया था। इसमें 2 जैकेट और 4 हैंड ग्रेनेड और गोलियां थीं।'
 
इस वीडियों में उसने कहा, 'इन जैकेट का ईस्टर के दिन किसी चर्च में इस्तेमाल किया जाना था। इसके लिए मुझे इस्तेमाल किया जाना था। लेकिन इससे पहले ही 14 अप्रैल की रात को सुरक्षा एजेंसियों ने हमारे घर पर छापा मार दिया। मैं पकड़ी गई।' 
 
पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के डीजी आसिफ गफूर ने भी दावा किया कि नौरीन आईएसआईएस की आतंकी है और वह ईस्टर के मौके पर लाहौर में आत्मघाती धमाका करने आई थी
 
नौरीन 10 फरवरी को अचानक लापता हो गई थी। उसके घरवालों ने इस बाबत पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। बताया जाता है कि करीब दो महीने सीरिया में गुजारने के बाद आतंकी वारदात को अंजाम देने वो छह दिन पहले ही लाहौर आई थी। हालांकि सुरक्षाबलों की सतर्कता की वजह से वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाई। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मणिपुर में कांग्रेस को झटका, एक और विधायक भाजपा में शामिल