Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एर्दोगन का दावा, सीरिया में घुसकर ISIS प्रमुख अबू हुसैन अल-कुरैशी का खात्मा

हमें फॉलो करें एर्दोगन का दावा, सीरिया में घुसकर ISIS प्रमुख अबू हुसैन अल-कुरैशी का खात्मा
, सोमवार, 1 मई 2023 (09:40 IST)
फाइल फोटो 
Abu Hussein al-Qurashi : तुर्की की तरफ से एक बड़ा दावा किया गया है। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन (ISIS) के प्रमुख को हमने मार गिराया है। एर्दोगन ने रविवार को घोषणा की कि ISIS के प्रमुख अबू हुसैन अल-कुरैशी का सीरिया में खात्मा कर दिया गया है। एर्दोगन ने कहा कि उनका उनका राष्ट्रीय खुफिया संगठन दाएश/ ISIS के तथाकथित नेता को फॉलो कर रहा था। जिसका एक कोड नाम अबू हुसैन अल-कुरैशी है।

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार उन्होंने आगे कहा ‘यह पहली बार है जब मैं यहां यह कह रहा हूं। इस व्यक्ति को कल एमआईटी द्वारा चलाए गए एक ऑपरेशन में मार दिया गया था’ उन्होंने आगे कहा कि तुर्की बिना किसी भेदभाव के आतंकवादी संगठनों के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेगा। अनादोलु एजेंसी के अनुसार, 2013 में तुर्की दाएश / ISIS को आतंकवादी संगठन घोषित करने वाले पहले देशों में से एक बन गया।

इसके बाद से देश पर कई बार आतंकी समूह द्वारा हमले किए गए। कम से कम 10 आत्मघाती बम विस्फोटों, सात बम हमलों और चार सशस्त्र हमलों में 300 से अधिक लोग मारे गए और सैकड़ों अन्य घायल हुए। जवाब में तुर्की ने आगे के हमलों को रोकने के लिए देश और विदेश में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया। एक इंटरव्यू में तुर्की के राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि नस्लवाद, इस्लामोफोबिया और भेदभाव पश्चिम में ‘कैंसर कोशिकाओं की तरह’ फैल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि पश्चिमी देशों ने अभी तक इस खतरे का सामना करने के प्रयासों का प्रदर्शन नहीं किया है।
Edited by navin rangiyal
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Petrol Diesel Prices: महाराष्ट्र और पंजाब में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, जानिए आपके नगर में क्या हैं ताजा दाम