Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेरिका ने ISIS सरगना बगदादी को मार गिराया, ट्रंप के ट्वीट से मची खलबली

हमें फॉलो करें अमेरिका ने ISIS सरगना बगदादी को मार गिराया, ट्रंप के ट्वीट से मची खलबली
, रविवार, 27 अक्टूबर 2019 (16:26 IST)
वाशिंगटन। अमेरिकी सेना ने कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के सरगना अबु बकर अल-बगदादी को निशाना बनाया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि कुछ बड़ा हुआ है।
 
अमेरिकी अधिकारी ने शनिवार को देर रात बताया कि सीरिया के इदलिब प्रांत में बगदादी को निशाना बनाया गया। हालांकि अधिकारी ने यह भी कहा कि एक विस्फोट में इस्लामिक स्टेट के प्रमुख की मौत की पुष्टि अभी नहीं की गई है।
 
इस बीच समाचार वेबसाइट डिफेंस वन पोर्टल ने रविवार को बताया कि बगदादी सीरिया में अमेरिकी विशेष बलों की कार्रवाई के दौरान मारा गया। पोर्टल ने बताया कि उसे सूचना मिली है कि बगदादी ने अमेरिकी सुरक्षा बलों की कार्रवाई के दौरान आत्मघाती विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
 
webdunia
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा, 'अभी-अभी कुछ बहुत बड़ा हुआ है।' उन्होंने हालांकि यह खुलासा नहीं किया कि वह किस संबंध में ऐसा कह रहे हैं। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता होगन गिड्ली ने सिर्फ यह बताया राष्ट्रपति रविवार की सुबह नौ बजे बड़ा बयान दे सकते हैं।
 
गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में कई बार बगदादी की मौत की अफवाहें सामने आई हैं लेकिन कुछ समय बाद वह सामने आ जाता है। 
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MI-17 हेलीकॉप्टर्स की मदद से वायुसेना ने केदारनाथ में किया क्रेश विमान का रेसक्यू