Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ISIS ने अपने लड़ाकों को खौलते पानी में जिंदा उबालकर मार डाला...

Advertiesment
हमें फॉलो करें ISIS
आईसिस के आतंकियों ने  अपने सात जवानों को सजा के तौर खौलते पानी में जिंदा उबालकर मार डाला। आईएस की यह घोर अमानवीय और हैरान करने देने वाली सजा पाने वाले लड़ाकों पर आरोप था कि वह जंग के मैदान से पीठ दिखाकर भाग गए थे।

डेली मेल के अनुसार, खौलते पानी में जिंदा उबाले गए ये लड़ाके इराक के शराकत शहर में छिड़ी जंग से भाग गए थे। उनके इसी काम की सजा आईएस के दूसरे आतंकियों ने भीड़ के सामने दी। स्‍थानीय मीडिया के अनुसार, सातों को खौलते पानी में उबालने से पहले उनके हा‌थ-पैर रस्सी से कसकर बांधे गए ताकि कोई जरा भी बचने की कोशिश न कर पाए। 
 
उल्लेखनीय है कि सात आईएस के आतंकियों को दिल दहला देने वाल सजा देने से पहले पिछले महीने 19 लड़कों को जंग के मैदान से भागने के आरोप में मौत के घाट उतार दिया गया था। 
 
रिपोर्ट के अनुसार, गुनाह करने वाले लोगों को लिए आतंकियों की एक अदालत बैठती है जिसमें मामले की सुनवाई के बाद सजा का फरमान सुनाया है। अपने संगठन के 19 आतंकियों अदालत ने सजा-ए-मौत का फरमान दिया था।जिसमें आतंकियों को शहर के बाहर ले जाकर उनके सिर पर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था।

इस बार अदालत ने जंग का मैदान छोड़कर भागने के सात गुनहगारों को खौलते पानी में उबालने का फरमान दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

निर्वस्‍त्र लड़कियों के शरीर सूंघ करते थे पसंद, मना करने पर जांघों पर डालते थे खौलता पानी..