Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अपनी मां को ही सरेआम कत्ल कर दिया ISIS आतंकी ने

Advertiesment
हमें फॉलो करें ISIS terror
, शुक्रवार, 8 जनवरी 2016 (18:45 IST)
लंदन। दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन ISIS का खतरनाक चेहरा एक बार फिर सामने आया है। आतंकी संगठन आईएस के एक लड़ाके ने अपनी मां को ही भीड़ के सामने यह आरोप लगाते हुए मौत के घाट उतार दिया कि वह इस्लाम से भटक गई है।
रक्का स्थित एक एक्टिविस्ट ग्रुप ने बताया कि 20 वर्षीय लड़ाके अली सक्र अल-कासम ने 45 वर्षीय अपनी मां लीना के सिर में भारी भीड़ के सामने गोली मार दी। 
 
कासम के मुताबिक उसकी मां धर्म के मार्ग से भटक गई है। आईएस के कब्जे वाले में इलाके में आतंकी संगठन ने इस्लाम के सिद्धांतों को न मानने वाले और आतंकी संगठन की आलोचना करने वाले लोगों को सार्वजनिक तौर पर मारने का प्रावधान है।  

चालीस वर्षीया मां ने बेटे को चेतावनी दी थी कि अमेरिका के नेतृत्व वाला गठबंधन इस्लामिक स्टेट का सफाया कर देगा। उसने बेटे को सलाह दी थी कि वह उसके साथ रक्का छोड़ दे। आतंकवादी की मां की राय की जानकारी जब इस्लामिक स्टेट संगठन को दी गई तब उसने उसे पकड़कर अपने यहां बंद कर दिया। 
 
सीरिया आब्जर्वेटरी के अनुसार 20 वर्षीय आतंकवादी युवक ने बुधवार को पोस्ट ऑफिस के भवन के पास अपनी मां का सिर कलम कर दिया। सीरियन आब्जर्वेटरी ने 29 दिसंबर को खबर दी थी कि इस्लामिक स्टेट ने 18 महीने में 2000 से अधिक सीरियाई नागरिकों को मौत के घाट उतारा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi