Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चीनी बच्चों को जिहाद की ट्रेनिंग दे रहा है आईएसआईएस

Advertiesment
हमें फॉलो करें चीनी बच्चों को जिहाद की ट्रेनिंग दे रहा है आईएसआईएस
, गुरुवार, 9 मार्च 2017 (10:52 IST)
पेइचिंग। पिछले 27 फरवरी को आईएसआईएस ने एक तीस मिनट का वीडियो जारी किया है जिसमें चीन को चेतावनी दी है कि उसके जिहादी लड़ाके चीन में खून की नदियां बहां देंगे। इसके साथ ही वीडियो में दर्शाया गया है कि वे उइगर जिहादी अपने लड़ाकों को किस तरह की ट्रेनिंग दे रहे है। 
 
विदित हो कि आईएसआईएस ने चीन के प्रांत शिनजियांग के उइगर आतंकवादियों से हाथ मिला लिया है और इसमें पहली बार चीन सरकार को धमकी दी गई है। इस वीडियो में आतंकी संगठनों ने अपने हत्यारे या कत्ल करने वालों को भी प्रदर्शित किया है और उस स्थान को दर्शाया है जिसे वे अपने प्रशिक्षण स्थल कहते हैं।
 
वीडियो में एक हत्या करने से बाद हत्यारा चीनी बच्चों को कहता है कि 'तुम चीनी लोग हम लोगों की भाषा नहीं समझते हो। हम लोग खिलाफत के सैनिक हैं और हम आकर तुम लोगों को हथियारों की भाषा सिखा देंगे। इस्लाम को मानने वालों पर अत्याचार करने वालों से बदला लेने के लिए हम चीन में खून की ‍नदियां बहा देंगे।'
 
उइगर तुरतुक प्रजातीय गुट के लोग होते हैं जोकि चीन के पश्चिमी प्रांत शिनजियांग में रहते हैं। चूंकि यहां रहने वाले लोग इस्लाम को मानने वाले हैं, इसलिए चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता, अधिकारी ‍इन लोगों पर जुल्म करते हैं। विदित हो कि 27 फरवरी को चीनी सेना ने शिनजियांग में बहुत से स्थान पर आतंकवाद रोधी रैलियां आयोजित की थीं। इस प्रांत की राजधानी में डर का माहौल बनाने के लिए 10 हजार से अधिक सैनिकों की तैनाती की गई  थी। 
 
विदित हो कि इससे पहले मानवाधिकार वाच ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि चीन सरकार उइगर लोगों के पासपोर्ट जब्त कर रही है। इस वीडियो में चीनी बच्चों और किशोरों को हथियारों के साथ दिखाया गया था। इनसे कहा गया है कि वे आईएसआईएस नियंत्रित इलाके में पहुंचें। इससे पहले करीब एक सौ उइगर उग्रवादियों ने सीरिया और इराक में पहुंचकर अपने इरादों को जता दिया था। (वेबदुनिया डेस्क)
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संसद में गुरुवार का दिन...