Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ईरान के दूतावास पर इजरायल की Air Strike, कमांडर Raza Jahedi की मौत, ईरान ने खाई बदले की कसम

हमें फॉलो करें ईरान के दूतावास पर इजरायल की Air Strike, कमांडर Raza Jahedi की मौत, ईरान ने खाई बदले की कसम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 2 अप्रैल 2024 (12:28 IST)
Israel attack on Syria: इजरायल ने सीरिया में ईरान के वाणिज्‍य दूतावास पर एयर स्‍ट्राइक कर दी है। इस हमले में ईरान के 2 जनरल और 5 अधिकारी मारे गए हैं। यह हमला ठीक नहीं माना जा रहा है। हमले में टॉप कमांडर रजा जाहेदी मारा गया है। जिसके शव को मलबे में तलाश किया जा रहा है।

इस हमले के बाद ईरान ने बदले की कसम खाई है, ऐसे में कहा जा रहा है कि पहले से बनी हुई युद्ध की स्‍थिति में यह हमला आग में घी की तरह काम कर सकता है।

हमले के बाद कहा जा रहा है कि अब मध्य पूर्व में टकराव और बढ़ेगा। ईरान और उसके सहयोगी इजरायल को निशाना बना सकते हैं। खास बात है कि इन सब के बीच यमन में ईरान को समर्थन देने वाले हूती विद्रोही भी इजराइल की ओर लंबी दूरी की मिसाइलें दाग रहे हैं।

क्या बिगड़ेगी स्‍थिति : बता दें कि ईरान गाजा और लेबनान में इजराइल से लड़ने वाले आतंकी समूहों का समर्थन करता है। गाजा में करीब 6 महीने पहले युद्ध शुरू होने के बाद से लेबनान में ईरान समर्थित हिज़्बुल्ला के लड़ाकों और इजराइल के बीच संघर्ष बढ़ा है। गाजा पर शासन करने वाले हमास ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमला किया था। बता दें कि हमास को भी ईरान का समर्थन हासिल है।

इजराइल ने किया हमले से इनकार : हालांकि इजराइल ईरानी ठिकानों पर हुए हमलों से इनकार करते हुए कोई भी टिप्‍पणी करने से इनकार किया है। उसने सीरिया में हुए इस हमले पर टिप्पणी करने से इनकार किया है। हालांकि सेना के एक प्रवक्ता ने दक्षिण इजराइल में एक नौसेना अड्डे पर सोमवार तड़के हुए ड्रोन हमले के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड के मुताबिक, सोमवार को सीरिया में किए गए हवाई हमले में जनरल मोहम्मद रजा जाहेदी की मौत हो गई, जिसने 2016 तक लेबनान और सीरिया में विशिष्ट कुद्स फोर्स का नेतृत्व किया था। इस हमले में जनरल मोहम्मद हादी हजरियाहिमी समेत पांच अन्य अधिकारियों की भी मौत हुई है।

मलबे में ढूंढ रहे शव : हिज़्बुल्ला के एक प्रवक्ता ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ से कहा कि समूह का सदस्य हुसैन युसूफ भी हमले में मारा गया है। ब्रिटेन स्थित ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यमून राइट्स’ ने बताया कि हमले में दो सीरियाई भी मारे गए हैं। वाणिज्य दूतावास की सुरक्षा में तैनात दो पुलिस अधिकारी हमले में जख्मी हो गए हैं, मलबे में अब भी शवों की तलाश की जा रही है।

क्‍या बदला लेगा ईरान : सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक हमले में ईरानी वाणिज्य दूतावास की इमारत पूरी तरह से तहस नहस हो गई है। हालांकि मुख्य दूतावास वाली इमारत को कुछ नहीं हुआ है। लेकिन ईरानी राजदूत हुसैन अकबरी ने हमले का बदला लेने का संकल्प लिया है।
Edited by: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्य प्रदेश के बालाघाट में मुठभेड़, 43 लाख के इनामी 2 नक्सली ढेर