Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गाजा के अल शिफा अस्पताल में घुसी इजराइली सेना

हमें फॉलो करें Israel Hamas war
, बुधवार, 15 नवंबर 2023 (09:43 IST)
Israel Hamas war : इजरायली सेना गाजा पट्टी के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा में घुस गई। IDF ने हमास आतंकवादियों से आत्मसमर्पण करने के लिए कहा है।
 
इस बीच, गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायली सेना ने अस्पताल परिसर के पश्चिमी हिस्से पर हमला किया था। कहा जा रहा है कि अस्पताल के अंदर एक विस्फोट हुआ है। 
 
इजराइल का दावा है कि अल शिफा अस्पताल के नीचे हमास ने अपना कमांड सेंटर बना रखा है। यहां हमास ने यहां हथियारों के साथ ही बंधकों को भी रखा हुआ है। बंधकों को छुड़ाने के लिए ही यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इजरायली सेना का कहना है कि वह गाजा में हमास आतंकियों के खिलाफ युद्ध में है, नागरिकों के साथ नहीं।
 
अल-शिफा अस्पताल को पिछले 3 दिनों से इजरायली सेना के टैंकों ने घेर रखा है। अस्पताल परिसर और आसपास इजरायली सेना के हमले में दर्जनों हमास आतंकी मारे गए हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिवाली बाद नोएडा में सस्ता व पटना में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए अपने शहर के भाव