5 अक्टूबर को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि इजराइल को गाजा में लड़ाई के लिए हथियार भेजने पर रोक लगनी चाहिए। फिर इसके बाद समस्या का हल निकालना चाहिए। इस पर नेतन्याहू ने वीडियो जारी कर उन्हें जमकर लताड़ा।
नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल आतंक फैलाने वाले हिजबुल्लाह जैसी ताकतों से लड़ रहा है। सभी सभ्य देशों को इजराइल के पक्ष में मजबूती से खड़ा होना चाहिए। लेकिन राष्ट्रपति मैक्रों और अन्य पश्चिमी नेता इजराइल को हथियार देने पर रोक की मांग कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें शर्म आनी चाहिए।
इस पर राष्ट्रपति मैक्रों के ऑफिस ने कहा कि फ्रांस इजराइल का पक्का दोस्त है। वह इजराइल की सुरक्षा का समर्थन करते हैं। अगर ईरान या उसके समर्थक इजराइल पर हमला करते हैं, तो फ्रांस हमेशा इजराइल के साथ खड़ा रहेगा।
440 हिजबुल्लाह लड़ाके ढेर : इजराइली डिफेंस फोर्स के अनुसार, 30 सितंबर को लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू होने के बाद से उन्होंने अब तक 440 हिजबुल्लाह सदस्यों को मार गिराया है। हिजबुल्लाह के कई कमांड सेंटर्स, हथियार डिपो, सुरंगों और ठिकानों को तबाह कर दिया गया है।
गाजा में मस्जिद पर हमला : मध्य गाजा में एक मस्जिद पर इजराइल के हवाई हमले में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। मस्जिद का इस्तेमाल विस्थापित लोगों को रखने के लिए किया जा रहा था।
Edited by : Nrapendra Gupta