Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इजरायल का हमास पर ऑपरेशन 'स्वॉर्ड ऑफ आयरन' शुरू, कहा कीमत चुकाना होगी

हमास ने 20 मिनट में 7 शहरों पर 5 हजार रॉकेट दागे, इजराइली PM ने किया जंग का ऐलान

हमें फॉलो करें sword of iron
, शनिवार, 7 अक्टूबर 2023 (15:04 IST)
sword of iron: इजराइल पर फिलिस्तीनी संगठन हमास के हमलों के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जंग का ऐलान कर दिया है। कैबिनेट के साथ इमरजेंसी मीटिंग के बाद उन्होंने कहा- इजराइल के नागरिकों, ये जंग है और हम इसे जरूर जीतेंगे। दुश्मनों को इसकी कीमत चुकानी होगी। इजरायल ने ऑपरेशन 'स्वॉर्ड ऑफ आयरन' शुरू कर दिया है।
बता दें कि हमास की तरफ से हमलों की शुरुआत के करीब 5 घंटे बाद नेतन्याहू का ये पहला बयान है। उन्होंने कहा- हमले में कई लोगों के मारे जाने की खबर मिली है। करीब 300 लोग घायल हैं। हमास के आतंकी हमारे देश में घुसे हैं। इजराइल के पश्चिमी कस्बों में लगातार रॉकेट फायर किए जा रहे हैं।

हमास ने शनिवार सुबह करीब 8 बजे इजराइल राजधानी तेल अवीव, स्देरोट, अश्कलोन समेत 7 शहर में रॉकेट दागे। रिपोर्ट के मुताबिक करीब 20 मिनट में इजरायल के 7 शहरों पर 5 हजार रॉकेट दागे गए। कई लोगों और इमारतों को निशाना बनाया गया।

अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक ये रॉकेट रिहायशी इमारतों पर गिरे। अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। हमास ने दावा किया कि उन्होंने इजराइल पर 5 हजार रॉकेट्स से हमला किया है। वहीं, इजराइल की सेना का कहना है कि गाजा पट्टी से 2,200 रॉकेट फायर किए गए।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो में बयान दिया है कि आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर हमला किया है, हम जवाब देने जा रहे हैं, और यह ऑपरेशन नहीं वॉर है।
टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक हमास ने इन हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए इजराइल के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इधर, इजराइल की सेना ने 'ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड' शुरू कर दिया है। सेना हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है। इसके पहले सेना कहा था कि वो जंग के लिए तैयार है। आर्मी ने अपने सैनिकों के लिए 'रेडिनेस फॉर वॉर' का अलर्ट जारी कर दिया था।

हमास ने कहा- हमने बदला लिया : हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ ने कहा- चल रहे ऑपरेशन को अल-अक्सा फ्लड नाम दिया गया है। ये येरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इजराइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। दरअसल, इजराइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंके थे।

हमास की सशस्त्र शाखा ने ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड शुरू किया और शनिवार सुबह मध्य और दक्षिणी इजरायल में लगभग 5,000 मिसाइलें दागने का दावा किया था। इजरायल स्थित समाचार आउटलेट्स की रिपोर्ट के मुताबिक फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह ने इजरायली रक्षा बल (IDF) के सैनिकों को भी बंधक बना लिया है।

अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 8 बजे राजधानी तेल अवीव, स्देरोट और अश्कलोन शहर में रॉकेट दागे गए हैं। ये रॉकेट रिहायशी इमारतों पर गिरे हैं। इधर, इजराइल की सेना ने भी कहा है कि वो जंग के लिए तैयार है। आर्मी ने अपने सैनिकों के लिए 'रेडिनेस फॉर वॉर' का अलर्ट जारी किया है।

क्या है गाजा पट्टी का पूरा विवाद?
गाजा पट्टी एक छोटे सा फिलिस्तीनी क्षेत्र है, यह मिस्र और इसरायल के मध्य भूमध्यसागरीय तट पर स्थित है। फिलिस्तीन अरबी और बहुसंख्य मुस्लिम बहुल इलाका है। इस पर 'हमास' द्वारा शासन किया जाता है जो इजरायल विरोधी आतंकवादी समूह है। क्योंकि फिलिस्तीन और कई अन्य मुस्लिम देश इजरायल को यहूदी राज्य के रूप में मानने से इनकार करते हैं। 1947 के बाद जब UN ने फिलिस्तीन को एक यहूदी और एक अरब राज्य में बांट दिया था जिसके बाद से फिलिस्तीन और इजरायल के बीच संर्घष जारी है, जिसमें एक अहम मुद्दा जुइस राज्य के रूप में स्वीकार करना है तो दूसरा गाजा पट्टी है, जो इजराइल की स्थापना के समय से ही इजरायल और दूसरे अरब देशों के बीच संघर्ष का कारण साबित हुआ है।
Edited by navin rangiyal 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल गांधी को 'दशानन' के रूप में दिखाया था, पोस्टर के खिलाफ अदालत पहुंची कांग्रेस