Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इजराइली पीएम नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री गैलेंट को किया बर्खास्त, क्यों गिरी गाज?

हमें फॉलो करें netanyahu

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 6 नवंबर 2024 (09:17 IST)
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को बर्खास्त किया। गैलेंट के स्थान पर पूर्व शीर्ष राजनयिक इस्राइल कैट्ज को इजराइल का नया रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच गाजा युद्ध को लेकर तनाव चल रहा था।
 
नेतन्याहू ने मंगलवार देर रात अपने फैसले की घोषणा की। इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में पीएम नेतन्याहू ने कहा, पिछले कुछ महीनों में यह विश्वास खत्म हो गया है। इसके मद्देनजर, मैंने आज रक्षा मंत्री का कार्यकाल समाप्त करने का फैसला किया।
 
गैलेट की बर्खास्तगी के फैसले से लोग हैरान रह गए। माना जा रहा है कि गैलेंट के बाद कई अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। नेतन्याहू के इस फैसले का इजराइल में विरोध हो रहा है। लोग सड़कों पर उतर आए और जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। 
 
रक्षा मंत्री पद से हटाए गए गैलेंट ने भी सोशल मीडिया पर इस खबर की पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा कि इजराइल की सुरक्षा उनके जीवन का मिशन रहेगा।
 
गौरतलब है कि इजराइल इन दिनों गाजा और लेबनान पर लगातार हमले कर रहा है। ईरान के साथ भी इजराइल का तनाव चरम पर है। ऐसे संवेदनशील वक्त पर रक्षा मंत्री को बर्खास्त किया जाना इजराइल के लिए बड़ी चुनौती भी हो सकता है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Update: छठ पर्व पर भी मौसम बना हुआ है गर्म, दक्षिण के राज्यों में वर्षा की संभावना