Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इजराइल का बेरूत पर हवाई हमला, 5 लेबनानियों के साथ ही अमेरिकी नागरिक की भी मौत

हमें फॉलो करें israel hezbollah war

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024 (08:49 IST)
Israel Hezbullah war : इजराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में भीषण हवाई हमला किया। हमले से लेबनान दहल गया और कई इमारतों को नुकसान हुआ। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस हमले में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हो गए। लेबनान में इजराइली हमले में एक अमेरिकी नागरिक की मौत की भी खबर है। ALSO READ: ईरान को मिलेगा करारा जवाब, इसराइल ने दी चेतावनी, पलटवार का बनाया यह प्‍लान
 
इजराइल ने लेबनान में हवाई हमलों के साथ ही ग्राउंड ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है। इजराइल के हमले में नसल्लाह का दामाद हसन जाफर कासिद भी मारा गया। हालांकि उसे लेबनान में भारी नुकसान उठाना पड़ा। दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के साथ भीषण जमीनी जंग में इजराइल के एक कमांडर इतान इत्ज़ाक ओस्टर समेत 8 सैनिकों की मौत हो गई। साथ ही कई अन्य सैनिकों के घायल होने की आशंका है। हिजबुल्लाह  ने उसके 3 टैंक भी नष्‍ट कर दिए।
 
इससे पहले इजराइल ने हिजबुल्लाह के हेड क्वॉर्टर को उड़ाने का दावा किया था। इस दौरान 150 से ज्यादा हिजबुल्लाह के ठिकानों को इजराइली सेना ने ध्वस्त कर दिया था। इस ऑपरेशन में हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह को भी मार गिराया गया।
 
भारत ने जारी की एडवाइजरी : इस बीच भारत ने पश्चिम एशिया में सुरक्षा स्थिति के बिगड़ने पर बुधवार को गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि संघर्ष को व्यापक रूप नहीं लेना चाहिए। इसके अलावा भारत ने अपने नागरिकों को ईरान की यात्रा से बचने की सलाह दी है।

विदेश मंत्रालय ने एक परामर्श जारी कर ईरान में रहने वाले भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने और तेहरान स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने का भी आग्रह किया। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ईरान में 4,000 से अधिक भारतीय नागरिक रह रहे हैं। एयर इंडिया ने पहले ही तेल अवीव (इजराइल) के लिए अपनी उड़ानें अगली सूचना तक स्थगित कर दी हैं।
 
गौरतलब है कि इजराइल और हिज्बुल्ला के बीच आखिरी बार सीधा युद्ध 2006 में हुआ था, जो 34 दिनों तक चला था और लेबनानी नागरिकों और हिज्बुल्ला लड़ाकों समेत 1,500 से ज्यादा लोगों की जान गई थी।
Edited by : Nrapendra gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोनम वांगचुक पुलिस हिरासत से रिहा, अनशन भी तोड़ा