येरूशलम। इसराइल ने येरूशलम में आज अतिरिक्त पुलिस बल को भेजते हुए यहां अल-अक्सा मस्जिद में नमाज के लिए 50 साल से कम उम्र के लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस प्रतिबंध को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन होने की भी आशंका है।
यहां दो इसराइली पुलिस अधिकारियों के मारे जाने के बाद पिछले दो सप्ताह से फिलीस्तीनी लोगों और इसराइली पुलिस के बीच झड़पें भी हो रही हैं, जिसके कारण इसराइल ने पवित्र स्थल के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए थे। बाद में कूटनीतिक दबाव के कारण यह मेटल डिटेक्टर हटा लिए थे। इसराइल के इस कदम का अरब देशों ने स्वागत किया था।
यह पवित्र स्थल मुसलमानों के लिए हरम-अल-शरीफ और यहूदियों के लिए टैम्पल माउंट है। इसी स्थान पर अल-अक्सा मस्जिद और डोम ऑफ द रॉक है। इसराइली पुलिस के अनुसार यहां केवल 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को प्रवेश की इजाजत दी जाएगी और सभी उम्र की महिलाओं को इजाजत होगी। (वार्ता)