sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इर्दोगान ने तुर्की जनमत संग्रह जीता, विपक्ष ने गड़बड़ी का लगाया आरोप

Advertiesment
हमें फॉलो करें Istanbul
इस्तांबुल , सोमवार, 17 अप्रैल 2017 (12:02 IST)
तुर्की के राष्ट्रपति रज्जब तैयब इर्दोगान ने एक ऐतिहासिक जनमत संग्रह मामूली अंतर से जीत लिया जिससे सत्ता पर उनकी पकड़ और मजबूत होगी लेकिन इस परिणाम को लेकर देश बंट गया है और विपक्ष ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है।
 
इस जनमत संग्रह में ऐसे संवैधानिक बदलावों को हरी झंडी दी गई है, जो इर्दोगान को आधुनिक तुर्की के संस्थापक मुस्तफा कमाल अतातुर्क और उनके उत्तराधिकारी इस्मत इनोनु बाद किसी भी अन्य नेता से अधिक शक्तियां देंगे।
 
सरकारी संवाद समिति अनादोलु ने रविवार को निर्वाचन आयोग के हवाले से बताया कि 99.5 प्रतिशत मतपत्र पेटियों की गिनती के अनुसार हां मुहिम को 51.4 प्रतिशत मत मिले जबकि ना मुहिम को 48.6 प्रतिशत मत मिले। इस परिणाम की घोषणा के बाद इर्दोगान ने समर्थकों ने सड़कों पर उतरकर झंडे फहराए। इर्दोगान ने इस ऐतिहासिक फैसले के लिए तुर्की की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हमने लोगों के साथ हमारे इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण सुधार को पहचान लिया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाबम हमले के बाद अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का अफगानिस्तान दौरा