Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इस्तांबुल नाइट क्लब हमले में 39 की मौत, दो भारतीय भी शामिल

हमें फॉलो करें इस्तांबुल नाइट क्लब हमले में 39 की मौत, दो भारतीय भी शामिल
, रविवार, 1 जनवरी 2017 (22:00 IST)
इस्तांबुल। तुर्की में वर्ष 2016 के खून-खराबे के बाद बेहतर भविष्य की उम्मीदों के साथ एक नाइट क्लब में नववर्ष का जश्न मना रहे लोगों पर एक व्यक्ति ने अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई तथा कई लोग घायल हो गए। हमले में दो भारतीयों की भी मौत हो गई। 
तुर्की के अधिकारियों ने बताया कि रियान क्लब में गोलीबारी करने से पहले हमलावर ने प्रवेश द्वार पर खड़े एक पुलिसकर्मी और एक असैन्य नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। रियान क्लब में अकसर बड़ी पार्टियों और समारोह का आयोजन किया जाता है।
 
गृहमंत्री सूलेमान सोयलू ने बताया कि हमलावर वहां से फरार हो गया और अब उसके लिए एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया गया है जिससे उम्मीद है कि वह जल्द पकड़ा जाएगा। सोयलू ने टेलीविजन पर प्रसारित एक बयान में कहा कि 21 पीड़ितों की पहचान की गई है और उनमें से 16 विदेशी और 5 तुर्की के हैं तथा अन्य 69 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
 
शहर के गवर्नर वासिप साहिन ने कहा कि उसने बेकसूर लोगों पर बेहद निर्ममता से गोलीबारी की, जो यहां नववर्ष का जश्न मनाने आए थे। एन टीवी के अनुसार कुछ लोग बचने के लिए पानी में भी कूद गए। दोगन समाचार एजेंसी ने बताया कि वहां सांता क्लॉज के भेष में दो हमलावर थे हालांकि इसकी पुष्टि की जानी बाकी है।
 
साहिन ने कहा कि ओर्ताकोए जिले में स्थानीय समयानुसार तड़के 1 बजकर करीब 45 मिनट पर रियाना नाइट क्लब में हमला किया गया। उन्होंने कहा कि जो रविवार को हुआ, वह एक आतंकी हमला है।  

दो भारतीयों की मौत :  आतंकवादी हमले में मारे गए 39 लोगों में दो भारतीय नागरिक भी हैं । विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दो भारतीयों की मौत की पुष्टि की। सुषमा ने ट्वीट किया कि तुर्की से मेरे पास एक बुरी खबर है । इस्तांबुल हमले में हमने दो भारतीय नागरिकों को खो दिया। भारतीय राजदूत इस्तांबुल जा रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा कि पीड़ितों के नाम हैं अबीस रिजवी, पूर्व राज्यसभा सदस्य के पुत्र और गुजरात की सुश्री कुशी शाह। हमले में मारे गए विदेशियों में 18 साल की एक इसराइली महिला और बेल्जियम का एक नागरिक भी शामिल है । इस हमले में 70 लोग जख्मी हुए। 
 
गृह मंत्री सुलेमान सोयलू ने बताया कि हमलावर वहां से फरार हो गया और उसे पकड़ने के लिए एक बड़ा खोज अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि वह ‘जल्द पकड़ा जाएगा।’सोयलू ने टेलीविजन पर प्रसारित एक बयान में कहा कि अब तक 20 पीड़ितों की पहचान की गई है और उनमें से 15 विदेशी और पांच तुर्क हैं। अन्य 65 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
 
शहर के गवर्नर वासिप साहिन ने कहा कि उसने यहां नववर्ष का जश्न मनाने आए बेकसूर लोगों पर बेहद निर्ममता से गोलीबारी की। एनटीवी के अनुसार कुछ लोग बचने के लिए पानी में भी कूद गए। दोगन समाचार एजेंसी ने बताया कि हमलावर सांता क्लॉज के भेष में आया था। उन्होंने बताया कि हमलावर अपने ओवरकोट में बंदूक छिपाकर वहां पहुंचा था और दूसरे कपड़ों में वहां से बाहर निकला। इस हमले की किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है।
 
परिवार मंत्री फातिमा बेतुल सयांन काया ने संकेत दिया कि घायलों में कई लोग अरब के हैं। जार्डन ने कहा कि उसके तीन नागरिक हमले में मारे गए हैं जबकि ट्यूनीशिया के विदेश मंत्रालय ने बताया कि दो ट्यूनीशियाई नागरिकों ने भी हमले में जान गंवाई है।
 
इसराइल के विदेश मंत्रालय ने बताया कि एक इस्राइली महिला भी मारी गई है जबकि एक अन्य घायल हुआ है। अर्दोआन ने एक वक्तव्य में कहा कि इस तरह के हमले हमारे देश का मनोबल तोड़ने और अव्यवस्था पैदा करने के लिए किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तुर्की आतंकवादी संगठनों और उनका समर्थन कर रहे देशों से लड़ने के लिए हर साधन लगाएगा। उन्होंने इस बात का विवरण नहीं दिया कि वह किस समूह या देश का उल्लेख कर रहे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नोटबंदी : आरबीआई ने आरटीआई में नहीं दिया इस सवाल का जवाब