Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जापान में आए भूकंप में 5 लोग घायल

हमें फॉलो करें जापान में आए भूकंप में 5 लोग घायल
टोकियो , सोमवार, 9 अप्रैल 2018 (12:27 IST)
टोकियो। जापान के पश्चिमी हिस्से में सोमवार को आए 5.6 तीव्रता के भूकंप में 5 लोग घायल हो गए। झटके से भवन और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, वहीं एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में भूकंप के तेज झटके महसूस हो सकते हैं।
 
 
क्योदो संवाद समिति की खबर के अनुसार यूएसजीएस ने इसकी तीव्रता 5.6 बताई है। वहीं जापान भूकंप एजेंसी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 थी। भूकंप का झटका हिरोशिमा से करीब 96 किलोमीटर दूर होन्शु द्वीप में सबसे ज्यादा महसूस हुआ। झटका स्थानीय समयानुसार देर रात करीब 1 बजकर 32 मिनट पर महसूस हुआ। जापानी एजेंसियों ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है।
 
एजेंसी के अधिकारी तोशीयुकी मात्सुमोरी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में झटके महसूस हुए हैं हम वहां के लोगों से आने वाले सप्ताह में सचेत रहने की अपील करते हैं, क्योंकि संभवत. भविष्य में यहां 5 तीव्रता के झटके महसूस किए जाएं।
 
गौरतलब है कि जापानी स्केल पर सबसे तेज भूकंप की तीव्रता 7 है। उन्होंने कहा कि भूकंप के बाद आने वाले झटके अगले 2-3 दिन तक जारी रह सकते हैं। सोमवार को आए भूकंप में 5 लोग घायल हुए हैं, हालांकि किसी को जानलेवा क्षति नहीं पहुंची है। इनमें से एक 17 वर्षीय किशोर की बिस्तर से गिरकर टांग टूट गई है।
 
ओदा शहर के करीब 100 मकानों में जलापूर्ति बाधित हो गई है। सेना को वहां अस्थायी जल प्रबंधन के लिए भेजा गया है। कुछ भवनों और सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है। अन्य कहीं से किसी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैम्ब्रिज एनालिटिका संबंधी जानकारी साझा करेगा फेसबुक