Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जापान का 'मिनी रॉकेट' का प्रक्षेपण विफल

हमें फॉलो करें जापान का 'मिनी रॉकेट' का प्रक्षेपण विफल
टोकियो , रविवार, 15 जनवरी 2017 (15:52 IST)
टोकियो। जापान की अंतरिक्ष एजेंसी ने रविवार को कहा कि संचार प्रणाली की विफलता के कारण अंतरिक्ष में उपग्रह ले जा रहा एक 'मिनी रॉकेट' का प्रक्षेपण विफल हो गया है।
 
जापान एयरोस्पेस एक्स्प्लोरेशन एजेंसी (जाक्सा) ने एक बयान में बताया कि दक्षिणी जापान के उचीनौरा अंतरिक्ष केंद्र से रविवार सुबह 8 बजकर 33 मिनट पर एसएस-520 नामक मिनी रॉकेट का प्रक्षेपण विफल हो गया। जाक्सा ने कहा कि वह रॉकेट से किसी भी प्रकार का संदेश प्राप्त करने में सफल नहीं हो पा रही है। उसकी पृथ्वी पर लौटने की संभावना कम है। 
 
इस रॉकेट में रखे उपग्रह की लंबाई 10 मीटर (35 फुट), व्यास में 50 सेंटीमीटर (20 इंच), वजन 3 किलोग्राम (6.6 पौंड) थी और यह 35 सेंटीमीटर तक के पृथ्वी का चित्र लेने तथा अन्य डेटा इकट्ठा करने में सक्षम था। उन्होंने कहा कि यह रॉकेट पहले चरण को पार कर गया लेकिन संचार प्रणाली में गड़बड़ी आने के बाद यह विफल हो गया। 
 
उल्लेखनीय है कि अंतरिक्ष एजेंसी ने गत 11 जनवरी को तेज हवाएं चलने के कारण रॉकेट के प्रक्षेपण कार्यक्रम को रविवार के लिए स्थगित कर दिया था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

घाटी में ताजा बर्फबारी, लेह सबसे ठंडा