Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी से प्रबल दावेदार जो बिडेन सार्वजनिक स्थल पर आए नजर

हमें फॉलो करें राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी से प्रबल दावेदार जो बिडेन सार्वजनिक स्थल पर आए नजर
, मंगलवार, 26 मई 2020 (10:37 IST)
न्यू कैसल (अमेरिका)। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी से प्रबल दावेदार जो बिडेन पिछले 2 महीने में पहली बार सार्वजनिक स्थल पर नजर आए। बिडेन को डेलवेयर में अपने घर के निकट पूर्व सैनिकों की याद में बने एक पार्क में स्मरण दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देखा गया।
 
बिडेन ने कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर 10 मार्च को क्लीवलैंड में अपनी रैली अचानक रद्द कर दी थी और इसके बाद से वे विलमिंग्टन स्थित अपने घर से ही राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान से जुड़े काम कर थे।
सोमवार को जब बिडेन सार्वजनिक स्थान पर नजर आए तो उन्होंने मास्क लगाया था जबकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्वास्थ्य अधिकारियों की सलाह के बाद भी ऐसा नहीं कर रहे हैं। पार्क में बिडेन और उनकी पत्नी जिल ने सफेद फूल चढ़ाए और कुछ देर का मौन रखा।
 
इसके बाद उन्होंने कहा कि इन पुरुषों और महिलाओं ने जो बलिदान दिए, उसे कभी भूलना नहीं चाहिए, कभी भी नहीं। उन्होंने कहा कि मुझे बाहर आकर अच्छा लग रहा है। उनके पार्क में मौजूद होने की जानकारी लोगों को नहीं थी, क्योंकि इस संबंध में उन्होंने कोई सूचना नहीं दी थी।
 
हालांकि इस स्तर पर भी सार्वजनिक तौर पर बाहर निकलना राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह अभियान कोरोना वायरस संकट की वजह से पहले ही थम-सा गया है। बिडेन का अब बाहर आना इस ओर इशारा है कि वे चुनाव में बाकी बचे करीब 5 महीने सिर्फ घर पर बैठकर नहीं गुजारेंगे। अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख तक पहुंचने जा रहा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिका दवा कंपनी Corona virus संक्रमण की दवा का मनुष्यों में परीक्षण शुरू करेगी