Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिडेन ने महामारी के दौरान मास्क पहनने का मजाक उड़ाने पर ट्रंप को बताया 'मूर्ख'

हमें फॉलो करें बिडेन ने महामारी के दौरान मास्क पहनने का मजाक उड़ाने पर ट्रंप को बताया 'मूर्ख'
, बुधवार, 27 मई 2020 (09:03 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से संभावित उम्मीदवार जो बिडेन ने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना नेतृत्व का संकेत है और उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 'मूर्ख' बताया, जो इसके विपरीत सलाह देकर मौत का आंकड़ा बढ़ा रहे हैं।
बिडेन की यह टिप्पणी मंगलवार को तब आई है, जब 1 दिन पहले वे 2 महीने से अधिक समय बाद पहली बार जनता के बीच दिखाई दिए जाने पर मास्क पहने नजर आए। बिडेन इस वैश्विक महामारी में डेलवेयर स्थित अपने घर में थे और अब वे अपनी पत्नी जिल के साथ स्मरणोत्सव दिवस पर पूर्व सैनिकों के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए बाहर निकले।
 
ट्रंप ने बाद में एक पोस्ट रीट्वीट किया, जो मास्क पहने हुए बिडेन की एक तस्वीर का मजाक उड़ाते प्रतीत हुआ। हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि उनका मतलब आलोचना से नहीं है। सीएनएन को दिए साक्षात्कार में बिडेन ने कहा कि वे मूर्ख हैं, पूरी तरह मूर्ख, जो इस तरह बात करते हैं। उनसे नजीर पेश किए जाने की उम्मीद थी।
पूर्व उपराष्ट्रपति ने कहा कि कोरोना वायरस से करीब 1,00,000 अमेरिकियों की मौत हो गई और इनमें से आधी मौतों को रोका जा सकता था लेकिन ट्रंप की लापरवाही और अहंकार इसके आड़े आ गया। दरअसल, ट्रंप ने मास्क पहनने से इंकार कर दिया है। बिडेन ने अपने घर के बाहर हुए सीएनएन के साक्षात्कार के दौरान मास्क नहीं पहना लेकिन वे रिपोर्टर से 12 फिट की दूरी पर बैठे हुए थे।
 
उन्होंने कहा कि यह कदम लोगों की जान ले रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं और मौत का आंकड़ा बढ़ा रहे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में 21 तो इंदौर में 30 दिन में दोगुने हो रहे Corona के मरीज, रिकवरी रेट भी 53 फीसदी