Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बांग्लादेश की स्थिति पर बाइडन‍ चिंतित, कहा कि बहुत करीब से नजर रख रहे

Advertiesment
हमें फॉलो करें बांग्लादेश की स्थिति पर बाइडन‍ चिंतित, कहा कि बहुत करीब से नजर रख रहे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024 (10:29 IST)
Joe Biden concerned: अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय एवं आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस (White House) ने कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) बांग्लादेश की स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं तथा अमेरिका बांग्लादेश (Bangladesh) की अंतरिम सरकार को देश में धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार ठहराएगा।ALSO READ: शिवसेना MLA का दावा, बांग्लादेश को 48 घंटे में परास्त कर सकते हैं पीएम मोदी
 
बांग्लादेश में सुरक्षा हालात जटिल : व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के पद से हटने के बाद बांग्लादेश में सुरक्षा हालात जटिल हैं। हम इस चुनौती से निपटने के लिए अंतरिम सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि उनकी कानून प्रवर्तन और सुरक्षा सेवाओं की क्षमता बढ़ाई जा सके।ALSO READ: जॉय बांग्ला अब बांग्लादेश में राष्ट्रीय नारा नहीं
 
किर्बी ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि बांग्लादेश के सभी नेताओं के साथ हमारी बातचीत में जो बात बहुत स्पष्ट रही है, वह है धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों की सुरक्षा- सभी बांग्लादेशियों की सुरक्षा चाहे वे किसी भी धर्म या जाति के हों। हम चाहते हैं कि वे इस पर कायम रहें।ALSO READ: बांग्लादेश में कितने हैं शक्तिपीठ और हिंदुओं के खास मंदिर एवं तीर्थ?
 
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय का उत्पीड़न : बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के कथित उत्पीड़न के विरोध में भारतीय अमेरिकियों ने पिछले कुछ हफ्तों में व्हाइट हाउस के सामने, शिकागो, न्यूयॉर्क, डेट्रायट, ह्यूस्टन और अटलांटा समेत कई शहरों में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया और मार्च निकाला। उन्होंने राष्ट्रपति बाइडन से बांग्लादेश में हिन्दुओं पर जारी कथित अत्याचार को रोकने में मदद करने की अपील की।
 
इससे पहले भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने सीनेट की विदेश संबंध समिति के सदस्यों से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, मुख्य रूप से हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा के मुद्दे पर ध्यान देने का आग्रह किया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रंप को टाइम पत्रिका का पर्सन ऑफ द ईयर का सम्मान