ग्वाटेमाला सिटी। पूर्वी ग्वाटेमाला में शहर की सड़क पर अपने पोते के साथ टहल रहे एक टीवी पत्रकार की मोटर बाइक पर सवार 2 हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस और अन्य साथी स्थानीय पत्रकारों ने इसकी सूचना दी।
विक्टर वाल्डेज (66) ग्वाटेमाला में पत्रकार थे और वे पिछले 29 साल से स्थानीय केबल नेटवर्क टीएल-कॉम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे थे। मंगलवार को जब वे अपने निवास स्थान होंडुरास से सटी सीमा पर स्थित चिकिमुला में अपने किशोर पोते के साथ टहल रहे थे तभी उनकी हत्या कर दी गई।
स्थानीय पुलिस प्रमुख अबेलिनो लाजुज ने कहा कि इस हमले के पीछे के कारणों का तत्काल पता नहीं चला पाया है। लाजुज ने बताया कि 2 हमलावर वाल्डेज की ओर बढ़े और उन्हें गोली मारी और फिर फरार हो गए।
ग्वाटेमाला पत्रकार संघ की प्रमुख इलियाना अलामिला ने कहा कि हम इस अपराध की निंदा करते हैं और पूरी पत्रकार बिरादरी के साथ उनके परिवार के प्रति अपनी एकजुटता दिखाते हैं। हम लोग इस संबंध में तीव्र जांच की मांग करते हैं। (भाषा)