Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कंदील के परिजन हत्यारों को माफ नहीं कर सकते

Advertiesment
हमें फॉलो करें Lantern Baloch
, मंगलवार, 19 जुलाई 2016 (21:18 IST)
लाहौर। पाकिस्तानी सोशल मीडिया सेलिब्रिटी कंदील बलूच की हत्या की जांच कर रही पुलिस ने सरकार को वादी बनाया है। इसने उसके परिवार के सदस्यों के लिए उसके भाई सहित हत्यारों को माफ करना असंभव बना दिया है।
मॉडल के भाई ने परिवार की झूठी शान की खातिर उसकी हत्या करने की बात कबूली है। कैपिटल पुलिस ऑफिसर :सीपीओ: अजहर अकरम के मुताबिक प्राथमिकी में धारा 311 लगाई गई है। इसका मतलब है कि माफी नहीं दी जा सकती।
 
एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने कल बताया कि सरकार के वादी बनने से कंदील के पिता अपने बेटे मुहम्मद वसीम और अन्य संदिग्धों को अपनी बेटी की हत्या को लेकर कभी माफ नहीं कर पाएंगे। अकरम ने यह भी बताया कि मॉडल की हत्या से पहले उससे संपर्क में रहे सभी अन्य लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है जिनमें उसके माता पिता भी शामिल हैं।
 
गौरतलब है कि 26 वर्षीय अदाकारा सह मॉडल की 15 जुलाई को मुल्तान में कथित तौर पर वसीम ने हत्या कर दी थी। वसीम ने कबूल किया था कि उसने परिवार की शान की खातिर मॉडल की हत्या करने से पहले उसे नशीली दवा दी थी। कंदील के पिता मुहम्मद अजीम ने एक प्राथमिकी दर्ज कराकर अपने दो बेटों को नामजद कराया था। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

असम में 90,000 कैंसर के मरीजों का पता चला