Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वामपंथियों ने पेरिस ओलंपिक को हाईजैक कर लिया, क्‍यों भड़कीं कंगना रनौत?

हमें फॉलो करें Olympics

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 27 जुलाई 2024 (17:33 IST)
बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने पेरिस में आयोजित हो रहे ओलंपिक के सेरेमनी को लेकर आरोप लगाए हैं। कंगना ने सोशल मीडिया पर ओलंपिक सेरेमनी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और कहा कि कार्यक्रम को वामपंथियों ने पूरी तरह से हाईजैक कर लिया है। कंगना ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें ओलंपिक सेरेमनी में क्या अच्छा नहीं लगा। दरअसल,उन्होंने सेरेमनी में होने वाले इवेंट्स में से एक ‘द लास्ट सपर’एक्ट के फोटो और वीडियो शेयर किए। उन्होंने इस एक्ट में एक बच्चे को शामिल किए जाने पर आपत्ति जताई है।
क्‍या है सेरेमनी में : दरअसल, सेरेमनी में बिना कपड़ों के एक व्यक्ति को दिखाया गया है। इस पर कंगना ने कहा कि पेरिस ओलंपिक ने अपने हाइपर सेक्शुअलाइज्ड एक्ट द लास्ट सपर में बच्चे को शामिल किया, जो उन्हें सही नहीं लगा। उनका कहना था कि विश्व स्तर के इस सेरेमनी में बिना कपड़ों के एक व्यक्ति को दिखाया गया और उस पर नीले रंग का पेंट किया गया था। ऐसा दिखाया गया कि वे ईसा मसीह हैं। उन्होंने कहा कि ये ईसाई धर्म का मजाक है। आगे एक्ट्रेस ने लिखा कि वामपंथियों ने पेरिस ओलंपिक 2024 ओपनिंग सेरेमनी को पूरी तरह से हाईजैक कर लिया है।

क्‍या ऐसे स्‍वागत करोगे ओलंपिक का : कंगना ने एक अन्य तस्वीर को शेयर किया। इस तस्वीर में एक महिला दिख रही है जिसके हाथ में उसकी कटी हुई गर्दन है। इसके बारे में एक्ट्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या इसी तरह फ्रांस ने ओलंपिक 2024 का स्वागत किया? उन्होंने कहा कि इस तरह के एक्ट्स का संदेश क्या है? सैटन की दुनिया में आपका स्वागत है? क्या वह यही दिखाना चाहते हैं?’

होमोसेक्शुअलिटी क्‍यों : कंगना ने कहा कि कि पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में सब कुछ होमोसेक्शुअलिटी पर आधारित था। उन्होंने कहा कि मैं होमोसेक्शुअलिटी के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन ये बात मेरी सोच से परे है कि ओलंपिक सेक्शुअलिटी से कैसे जुड़ा हो सकता है? उन्होंने कहा कि Human excellence का दावा करने वाले सभी देशों के खेलों में भागीदारी पर सेक्सुअलिटी का कब्जा क्यों हो रहा है? एक्ट्रेस ने सवाल करते हुए कहा कि सेक्सुअलिटी सिर्फ हमारे बेडरूम तक ही क्यों नहीं रह सकती? यह टॉपिक नेशनल आइडेंटिटी क्यों बन गया है?
Edited By : Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Jio, Airtelऔर Vodafone Idea में कौनसा प्लान आपके लिए रहेगा सस्ता, किसमें हैं ज्यादा बैनिफिट्‍स