करबला। पैगंबर मोहम्मद के नवासे की शहादत की याद में आयोजित कार्यक्रम में आज करबला में लाखों की तादाद में शिया जायरीन जमा हुए।
अतीत में शिया जायरीन पर इस्लामिक स्टेट समूह समेत सुन्नी चरमपंथी संगठनों के हमलों के मद्देनजर इन जायरीन की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल के तकरीबन 25 हजार कर्मियों को तैनात किया गया है।
इस साल जायरीन ने इराकी कुर्द नेता मसूद बरजानी के खिलाफ नारे लगाए। जायरीन बरजानी पर आरोप लगा रहे थे कि वह देश का बंटवारा करा रहे हैं और कह रहे थे कि वे कभी किरकुक नहीं देंगे।
बरजानी के स्वायत्तशासी क्षेत्र में 25 सितंबर को जनमत संग्रह हुआ, जिसमें इराकी कुर्दिस्तान की स्वतंत्रता के लिए मतदाताओं ने जबरदस्त बहुमत से आजादी के पक्ष में मतदान किया। यह जनमत संग्रह किरकुक शहर और अन्य विवादित इलाकों में भी हुए। (भाषा)