Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

किम जोंग ने अपनी बहन को अहम पद दिया

हमें फॉलो करें किम जोंग ने अपनी बहन को अहम पद दिया
सोल , रविवार, 8 अक्टूबर 2017 (21:26 IST)
सोल। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने अपनी बहन को सत्तारूढ़ पार्टी में एक वरिष्ठ पद सौंपा और देश के परमाणु हथियार कार्यक्रम की तारीफ की जिससे अंतरराष्ट्रीय समुदाय चिंतित हुआ।
 
उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जोंग-उन ने अपनी बहन किम यो-जोंग को सत्तारूढ़ पार्टी के शक्तिशाली पोलितब्यूरा का एक वैकल्पिक सदस्य बनाया है। पोलित ब्यूरो नीति निर्धारक निकाय है और जोंग-उन उसकी अध्यक्षता करते हैं।
 
शनिवार को पार्टी की बैठक में बीसियों अन्य शीर्ष अधिकारियों की घोषणा हुई। यो-जोंग की पदोन्नति की घोषणा भी इसी में हुई। यो-जोंग की 27-28 साल की हैं। हाल-फिलहाल वे अहम कार्यक्रमों में अकसर अपने भाई के साथ दिख रही हैं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बैडमिंटन लीग की नीलामी में सभी नजरें सिंधू पर