Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

किम जोंग उन की अमेरिका को चेतावनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kim Jong Un
सोल , गुरुवार, 23 जून 2016 (12:28 IST)
सोल। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने मध्यम दूरी की मिसाइल के प्रक्षेपण के बाद कहा कि अब उनके देश के पास प्रशांत महासागर में अमेरिका के प्रभाव वाले क्षेत्रों पर हमला करने की क्षमता है।
 
उत्तर कोरिया की सरकारी संवाद समिति केसीएनएन ने किम के हवाले से कहा कि हमारे पास निश्चित तौर पर प्रशांत महासागर में अमेरिका के प्रभाव वाले क्षेत्रों पर हमला करने की क्षमता है। 
 
दक्षिण कोरिया और अमेरिका के सैन्य अधिकारियों ने बताया कि उत्तर कोरिया ने बुधवार को मध्यम दूरी की 2 मिसाइलों का प्रक्षेपण किया। पहला प्रक्षेपण विफल रहा जबकि काफी ऊंचाई तक जाने वाली मध्यम दूरी की दूसरी मिसाइल का प्रक्षेपण जापान की दिशा में किया, जो 400 किलोमीटर दूर जाकर जापान के समुद्र में गिरी।
 
दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने इस प्रक्षेपण की निंदा करते हुए कहा कि यह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन है, जो अस्वीकार्य है। जापान के रक्षामंत्री जनरल नकातानी ने कहा कि इस प्रक्षेपण से संकेत मिलता है कि जापान के लिए उत्तर कोरिया का खतरा बढ़ता जा रहा है।
 
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने सुरक्षा परिषद की बैठक से पहले उत्तर कोरिया के इस प्रक्षेपण को 'बेशर्म और गैरजिम्मेदाराना कार्रवाई' बताया। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मृत गायों को लेकर जा रहे ट्रक में लगाई आग