Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

...ताकि वक्ष अधिक आकर्षक दिखें

Advertiesment
हमें फॉलो करें ...ताकि वक्ष अधिक आकर्षक दिखें
रीयल्टी टीवी स्टार किम करदाशियां ने खुलासा किया है कि उन्होंने केवल अपने ब्रेस्ट और क्लीवेज के लिए एक मैकअप आर्टिस्ट को रखा है। 34 वर्षीय किम चाहती हैं कि उनके वक्ष सबसे अधिक आकर्षक दिखें भले ही इसके लिए थोड़ी मैकअप ब्रश की मदद लेनी पड़े। सभी जानते हैं कि यह सुंदरी किसी भी समय अपने आकर्षक शरीर को दिखाने से परहेज नहीं करती है।
 
पिछले रविवार को जब वे एक बार सामने आईं तो राहगीर उन्हें देखते रह गए। वे न्यूयॉर्क की ठिठुराने वाली सर्दी में सैटरडे नाइट लाइव के 40 वर्ष पूरे होने के समारोह में दिखी थीं। उनके वस्त्रों में वक्षों को दिखाने की विशेषता से यह साबित हो गया कि उन्होंने मात्र अपने ब्रेस्ट के लिए मैकअप आर्टिस्ट रखा है। रीयल्टी टीवी स्टार और उसके प्रसिद्ध हिप-हॉप सुपरस्टार पति केन वेस्ट (37) के कथित तौर पर एक आकार और रूपरेखा विशेषज्ञ जेसिका मरडीटा से भेंट की और उन्हें राजी किया कि वे किम के वक्षों को उनके ही सुंदर, प्रसिद्ध और आकर्षक बनाएं जितना कि उनका पीछे का हिस्सा है। 
 
एक सूत्र ने 'सन' समाचार पत्र को बताया कि 'किम न केवल पृष्ठ भाग के लिए प्रसिद्ध होना चाहती हैं वरन उनका जोर ऐसे वस्त्रों पर भी है ताकि लोगों का ध्यान उनके वक्षों पर जाए। इससे केन भी सहमत हैं। वे सोचते हैं कि वे एक बहुत ही आकर्षक शरीर रखती हैं और इनका प्रत्येक अंग प्रसिद्ध होना चाहिए। जेसिका के काम में शामिल है कि वे किम के 'इंस्टेंट बूब जॉब' के लिए ब्रोंजर और हाइलाइटर का उपयोग करें। इसके साथ ही वे किम की स्टाइलिस्ट रेनेलो पैडोरा से वस्त्रों को लेकर विचार-विमर्श करेंगी।'
 
किम ने हाल ही में इस बात का भी खुलासा किया है कि जब वे केन से मिली थीं तो उन्होंने उनके सारे कपड़े फेंक दिए थे। उन दोनों की एक 20 माह की बेटी नॉर्थ है। वे कहती हैं कि पहले वे चमक-दमक वाली चीजों और कपड़ों से प्रभावित थीं जबकि अब उन्हें इन्हें देखकर हंसी आती है। केन ने इन सबको फेंक दिया था। मैंने कहा था कि मैं इन्हें एक दिन अपनी बेटी के लिए बचाकर रखना चाहती हूं, पर केन का कहना था कि अगर हमारी कोई बेटी हुई तो वह हर्गिज इन कपड़ों को नहीं पहनेगी। 
 
उनका कहना है कि 'मैं सोचती हूं कि वे एक हद तक घटिया दर्जे की थीं। मैंने लंदन या पेरिस में कभी समय नहीं गुजारा या दुनिया में प्रचलित स्टाइल को देखा। इसलिए केन ने सारी दुनिया के स्टाइलिस्ट्‍स को बुलाया ताकि मेरे रंगरूप को आकर्षक बनाए रखा जा सके और उन्होंने सांप की त्वचा जैसी चीजें दी जिन्हें मैंने पहले कभी नहीं देखा था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi