Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जर्मनी में शरण मांगने वालों के आश्रय केंद्र में चाकू से हमला, 1 की मौत, 5 घायल

हमें फॉलो करें जर्मनी में शरण मांगने वालों के आश्रय केंद्र में चाकू से हमला, 1 की मौत, 5 घायल
, सोमवार, 27 जून 2022 (18:22 IST)
बर्लिन। दक्षिणी जर्मनी में शरण मांगने वालों के एक आश्रय केंद्र में एक व्यक्ति ने चाकू से हमला किया। इस घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 5 लोग घायल हो गए। जर्मनी की समाचार एजेंसी डीपीए ने सोमवार को यह जानकारी दी।
 
एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार हमलावर कथित तौर पर आश्रय केंद्र का ही निवासी था और उसने रविवार शाम को केंद्र के विभिन्न कमरों का दरवाजा खटखटाया। जब लोगों ने दरवाजा खोला तो हमलावर ने उन पर चाकू से वार किया।
 
इस घटना में 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल 5 लोगों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस अधिकारियों ने 31 वर्षीय एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और जर्मन गोपनीयता नीति के अनुरूप उसका नाम उजागर नहीं किया गया है। फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने सोमवार सुबह घटनास्थल की जांच की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नाबालिग से गैंगरेप, लड़की गर्भवती हुई तो परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा